डॉक्टर हाथी की मौत ‘तारक मेहता’ परिवार को झंकझोर गई

 |  First Published Jul 10, 2018, 1:23 PM IST

शो में बात-बात पर “सही बात है” कहने वाले डॉ. हाथी अब हमारे बीच नहीं रहे। फ़ैन्स ने दुख जताते हुआ कहा “ये सही बात नहीं”।  

घर-घर में सराहे जाने वाले सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में डॉक्टर हाथी का किरदार निभाने वाले अभिनेता, कवि कुमार आजाद के निधन से सिने जगत अचंभे में हैं। उनके साथ काम कर चुके अभिनेताओं को यकीन नहीं हो रहा कि एक जिंदा दिल इंसान यूं अचानक इस दुनिया को अलविदा कह गया। उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। तारक मेहता की टीम सदमे में है। जैसे ही उनके निधन की खबर आई शो की शूटिंग कैंसिल कर दी गई शो के लीड एक्टर्स दयाबेन-जेठालाल ने अपनी पीड़ा सोशल मीडिया पर ज़ाहिर की है।


 दयाबेन का रोल करने वाली दिशा वकानी ने कहा—


''मैं इस बात पर यकीन ही नहीं कर पा रही कि वे अब हमारे बीच नहीं रहे, ये शॉकिंग से भी परे है वे काफी अच्छे इंसान थे, जैसे वे ऑनस्क्रीन थे वैसे ही ऑफस्क्रीन भी। उन्हें खाना और खिलाना बहुत पसंद था मेरी प्रेग्नेंसी के दौरान वे खासतौर पर मेरे लिए गुलाब जामुन लाते थे। जबसे ये खबर जानी है मैं खुद को संभाल नहीं पा रही हूं। ये और भी ज्यादा शॉकिंग इसलिए है क्योंकि उनकी सेहत सही थी.''


जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी ने लिखा है—

दिलीप जोशी ने संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है कि ''ये खबर सुनकर मैं दुखी हूं और सदमे में हूं। मैं फिलहाल लंदन में अपने परिवार के साथ हूं। जब ये घटना हुई, मुझे टीम मेंबर्स के फोन आने लगे। मैं यकीन नहीं कर पा रहा कि वे हमारे बीच नहीं रहे”
दिलीप जोशी ने डॉक्टर हाथी को तारक मेहता शो का लाफिंग बुद्धा बताया और यह भी कहा कि वे एक शानदार इंसान थे।

click me!