शोपियां मुठभेड़: बेटे के सुरक्षा बलों से घिरे होने की खबर सुनकर पिता की मौत

कुंडलान में मंगलवार सुबह शुरू हुई मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, एक जेसीओ समेत दो सुरक्षाकर्मी घायल, कुछ और आतंकियों के छिपे होने की खबर। हाल ही आतंकी संगठन में शामिल हुआ है शोपियां का रहने वाला जीनत अहमद नाइकू 

Father dies after terrorist son surrounded by security forces in Shopian

दक्षिण कश्मीर के शोपियां के कुंडलान में मंगलवार सुबह हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। कुछ और आतंकियों के घिरे होने की खबर है। इस बीच, हाल ही में आतंकी बने शोपियां के जीनत अहमद नाइकू को सुरक्षा बलों द्वारा घेर लिए जाने की खबर सुनकर उसके पिता इशाक अहमद नायकू को दिल का दौरा पड़ गया। उनकी मौत हो गई। 

एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, इस मुठभेड़ में एक जेसीओ समेत दो सुरक्षाकर्मियों के घायल हुए हैं। उन्हें श्रीनगर के बादामीबाग स्थित 92 बेस अस्पताल पहुंचाया गया है। अभी तक मारे गए आतंकियों के शव भी बरामद नहीं किए जा सके हैं। इससे पहले, सेना की 34 राष्ट्रीय राइफल्स, एसओजी और सीआरपीएफ ने कुंडलान में 'कासो' यानी कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान वहां छिपे आतंकियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी शुरू कर दी। 

स्थानीय लोगों ने किया सुरक्षाकर्मियों पर पथराव

मुठभेड़ शुरू होने के तुरंत बाद स्थानीय लोग सड़कों  पर आ गए और उन्होंने सुरक्षा बलों पर पथराव किया। सुरक्षा बलों ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और पैलेट्स का इस्तेमाल किया। शोपियां में कुछ घंटे पहले ही बहाल की गई इंटरनेट सेवाओं को एक बार फिर रोक दिया गया है। 

vuukle one pixel image
click me!