महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,309 नए मामले, पुणे में कोरोना बरपा रहा है कहर

By Team MyNationFirst Published Aug 6, 2020, 2:06 PM IST
Highlights

राजधानी मुंबई में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,19,240 हो गई वहीं अब तक 6591 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। वहीं महाराष्ट्र में लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है और मंगलवार की शाम तो राज्य में कोरोना के 10,309 नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,68,265 हो गई।

मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है और राज्य में एक ही दिन में कोरोना संक्रमण के 10,309 नए मामले दर्ज हुए हैं। वहीं राज्य में मुंबई के बाद अब पुणे कोरोना का बड़ा केन्द्र बन गया है और जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार हो गई है। वहीं राज्य में अब 1,45,961 मामले सक्रिय हैं और उनका इलाज अस्पतालों में चल रहा है।

राजधानी मुंबई में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,19,240 हो गई वहीं अब तक 6591 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। वहीं महाराष्ट्र में लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है और मंगलवार की शाम तो राज्य में कोरोना के 10,309 नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,68,265 हो गई। वहीं राज्य के स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 334 और मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है और इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर प्रदेश में 16, 476 हो गया है। इसके अलावा इस दौरान राज्य में. 6,165 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई।

जिसके बाद कोरोना से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 3,05,521 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,45,961 है जबकि राज्य में अब तक 24,13,510 नमूनों की जांच की जा चुकी है। इसके अलावा राजधानी मुंबई में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,19,240 हो गई। वहीं मुंबई में 6591 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है इसके अलावा ठाणे में आज तक कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख पार हो गई है। वहीं अब तक 2823 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। इसके साथ ही ठाणे में एक्टिव मामलों की संख्या 30406 है।

राज्य में पुणे में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है और यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख का आंकड़ा पार कर गई है। पुणे में अब तक 101262 मामले दर्ज किए गए हैं इसमें से 39385 मामले एक्टिव और 59443 मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा जिले में अब तक 2434 लोगों की मौत हो चुकी है।

click me!