दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 1061 नए मामले, 13 लोगों की मौत

By Team MyNation  |  First Published Aug 25, 2020, 7:50 AM IST

राज्य में अब तक कुल 1,46,588 मरीज कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं। वहीं राज्य में अब तक कुल 4313 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है। जबकि राज्य में अभी 11626 सक्रिय मामले हैं।

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है और राज्य में सोमवार को कोरोना वायरस के 1061 नए मामले सामने आए हैं। वहीं राज्य में इस दौरान 13 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है। राज्य में नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,62,527 हो गई है।  वहीं राज्य में सोमवार को 1200 लोगों को विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है।

राज्य में अब तक कुल 1,46,588 मरीज कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं। वहीं राज्य में अब तक कुल 4313 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है। जबकि राज्य में अभी 11626 सक्रिय मामले हैं। पिछले हफ्ते राज्य में रोजाना औसतन 1300 कोरोना संक्रमित मिल रहे थे और अब इनकी संख्या 1400 से ज्यादा हो गई है। वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 16 से 22 अगस्त के बीच राज्य में 120,862 लोगों के नमूनों की जांच की गई और इसमें संक्रमण के 8126 मामले आए। वहीं 9 से 15 अगस्त के बीच 123,315 नमूनों की जांच की गई थी और इसमें 7,801 मामले आए थे।  वहीं जानकारी के मुताबिक इस अगस्त महीने के बाद से राजधानी में संक्रमण के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी हुई है।

राज्य में 70 फीसदी से अधिक एंटीजन जांच

राजधानी दिल्ली में एंटीजन जांच लगातार बढ़ती ही जा रही है और इस सप्ताह 1,20,862 में से सिर्फ 36 हजार ही आरटी-पीसीआर जांच हुई हैं। वहीं राजधानी दिल्ली में 70 फीसदी टेस्ट एंटीजन प्रणाली से किए गए। हालांकि विशेषज्ञों का दावा है कि एंटीजन के मुकाबले आरटी-पीसीआर जांच बेहतर परिणाम देती है।
 

click me!