राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1076 नए मामले, जानें अन्य राज्यों का हाल

By Team MyNation  |  First Published Aug 5, 2020, 7:09 PM IST

जानकारी के मुताबिक दिल्ली में अब तक 10,99,882 टेस्ट हो चुके हैं और इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.40 लाख पार हो गई है।  वहीं जम्मू और कश्मीर में कोरोना के 559  नए मामले सामने आए हैं। 

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना को कहर थमता नजर आ रहा है। वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के नए 1076 मामले सामने आए हैं और इस दौरान 11 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है। राज्य में नए मामले सामने आने के बाद दिल्ली में कुल मामलों की संख्या 140232 हो गई है। वहीं राज्य में अब तक 126116 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि राज्य में महज 10072 सक्रिय मामले हैं और  कोरोना संक्रमण से अब तक 4044 लोगों की मौत हो चुकी है। 


जानकारी के मुताबिक दिल्ली में अब तक 10,99,882 टेस्ट हो चुके हैं और इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.40 लाख पार हो गई है।  वहीं जम्मू और कश्मीर में कोरोना के 559  नए मामले सामने आए हैं। जिसमें जम्मू में 96 और कश्मीर में 463 मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 22955 पहुंच गई है। इसमें 7285 मामले सक्रिय हैं और अब तक राज्य में 426 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। जम्मू कश्मीर के अलावा पिछले 24 घंटे में केरल में कोरोना के 1195 नए मामले सामने आए हैं और सात की मौत हुई है।

वहीं राज्य में नए मामले आने के बाद कुल सक्रिय मामलों की संख्या 11167 पहुंच गई है। वहीं राज्य के पड़ोसी राज्य तमिलनाडु में आज कोरोना के 5175 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान राज्य में 112 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,73,460 हो गई है। वहीं अब राज्य में 54,184 मामले सक्रिय हैं जबकि राज्य में अब तक 214815 मरीज ठीक हो गए हैं। वहीं राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से 4461 लोगों की मौत हो चुकी है

बढ़ी कोरोना की रिकवरी की दर

देश में कोरोना के रिकवरी दर में इजाफा हुआ है और अब देश में कोरोना से ठीक होने वालों की दर 67.19 फीसदी हो गई है वहीं देश में मृत्यु दर 2.09 फीसदी रह गई है। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कुल 51,706 लोग ठीक हो गए। जबकि इस दौरान देश में 52 हजार के करीब मामले सामने आए थे। 

click me!