यूपी में 1118 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित और आठ की मौत, लखनऊ में हर अपार्टमेंट में बनेगा कोविड डेस्क

By Team MyNation  |  First Published Jul 15, 2020, 8:02 AM IST

राज्य के पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी ने कहा कि पुलिस विभाग में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है और अब तक पुलिस विभाग में 1118 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हुए हैं जबकि 676 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं स्वस्थ होकर अपनी ड्यूटी पर वापस भी आ चुके हैं।

लखनऊ। महाराष्ट्र के बाद उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग ने कोरोना ने भी दस्तक दे दी है और अब तक राज्य में 1118 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। हालांकि अब तक 676 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं। वहीं कोरोना संक्रमण के कारण राज्य में 8 पुलिकर्मियों की मौत हुई है और इसमें एक सीओ स्तर के अफसर भी शामिल हैं।

राज्य के पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी ने कहा कि पुलिस विभाग में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है और अब तक पुलिस विभाग में 1118 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हुए हैं जबकि 676 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं स्वस्थ होकर अपनी ड्यूटी पर वापस भी आ चुके हैं। हालांकि कोरोना संक्रमण के कारण राज्य में आठ पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण कारण जान गवां चुके हैं जबकि इसमें सीओ स्तर के अफसर भी शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए गए प्रतिबंधों का सख्ती से पालन पुलिसकर्मी करा रहे हैं और इसके कारण वह संक्रमण के चपेट में आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि लॉक डाउन के नियमों का पालन ने करने के कारण पुलिस अब तक 24.33 लाख वाहनों का चालान कर चुकी है जबकि 62719 वाहनों को सीज किया गया है। वहीं इस दौरान राज्य में वाहनों का चालान कर 44.21 करोड़ रुपये शमन शुल्क वसूला गया है। जबकि धारा 188 के तहत 102604  और आवश्यक वस्तु अधिनियम 746 रिपोर्ट दर्ज की गई हैं।

राजधानी में हर अपार्टमेंट में बनाना होगा कोविड डेस्क

राजधानी लखनऊ में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए तीन मंजिला या उससे ऊंचे अपार्टमेण्ट में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए नयी गाइड लाइन जारी की है। इसके मुताबिक जिले के बहुमंजिला अपार्टमेण्ट परिसर में कोविड हेल्प डेस्क स्थापित करना होगा। कोविड डेस्क में  आने-जाने वालों की जानकारी रखनी होगी और इसके साथ ही थर्मामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर एवं मास्क की व्यवस्था डेस्क पर करानी होगी।
 

click me!