mynation_hindi

असम में 14 साल की नाबालिग से रेप, 'लव जिहाद' का आरोप

Published : Jun 11, 2019, 04:14 PM IST
असम में 14 साल की नाबालिग  से रेप, 'लव जिहाद' का आरोप

सार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपी एयदुर अली पीड़िता से नाम बदलकर मिला था। उसने लड़की को अपना नाम राहुल नाथ बताया था। पुलिस ने किया गिरफ्तार।

असम के बक्शा जिले में एक मुस्लिम युवक द्वारा 14 साल की नाबालिग लड़की का अपहरण कर बलात्कार करने का मामला सामने आया है। लड़की हिंदू बताई जा रही है। यह घटना बोडो टेरीटोरियल एरिया के तहत आने वाले सलबारी इलाके में हुई। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह 'लव जिहाद' का मामला है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपी एयदुर अली पीड़िता से नाम बदलकर मिला था। उसने लड़की को अपना नाम राहुल नाथ बताया था। उसने पीड़िता को फुसलाने के लिए ही खुद को हिंदू बताया था। 


 
आरोपी मुस्लिम युवक बोनगईगांव जिले का रहने वाला है। उसने आठ जून को लड़की को कई बार फोन किया। इसके बाद जब वह अपने रिश्तेदार के घर जा रही थी, तब आरोपी ने पीड़िता का अपहरण कर लिया। 

आरोप है कि एयदुर ने नाबालिग लड़की का दो दिन तक बलात्कार किया। पीड़ित परिवार ने गोबर्धन पुलिस में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 
 
पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर के मुताबिक, आरोपी एयदुर ने लड़की का उस समय अपहरण किया जब वह कालपानी में अपने चाचा के घर जा रही थी। एयदुर उसे बोनगईगांव जिले के अभ्यापुरी में नंबर एक स्थित सलमारा गांव में अपने एक रिश्तेदार के यहां ले गया। यहां पीड़िता से दो दिन तक रेप किया गया। 

कुछ स्थानीय लोगों का आरोप है कि आरोपी मुस्लिम युवक पहले भी इस तरह की वारदात में लिप्त रहा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 
 

PREV

Recommended Stories

जन्माष्टमी 2025: सूरत के देसाई परिवार ने द्वारकाधीश सहित 24 मंदिरों को भेंट की भव्य वाघा सजावट
जन्माष्टमी 2025: सूरत के देसाई परिवार ने द्वारकाधीश सहित 24 मंदिरों को भेंट की भव्य वाघा सजावट
जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण