बिहार में 24 घंटे में कोरोना के 1412 नए केस, अब तक 179 की हो चुकी है मौत

By Team MyNation  |  First Published Jul 20, 2020, 7:03 PM IST

राज्य में सरकार ने कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए 31 जुलाई तक के लिए लॉकडाउन किया गया है। राज्य सरकार का कहना है कि राज्य में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए ये फैसला किया गया है। 

पटना। बिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और राज्य में केन्द्रीय टीम दौरे पर है। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1412 नए केस सामने आए हैं और अब तक राज्य में 179 की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। जबकि राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 26 हजार के पार हो गई है।

राज्य में सरकार ने कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए 31 जुलाई तक के लिए लॉकडाउन किया गया है। राज्य सरकार का कहना है कि राज्य में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए ये फैसला किया गया है। वहीं राज्य में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1412 नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 26379 तक पहुंच गई है। वहीं अब तक राज्य में 179 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। उधर राज्य में 16 हजार से अधिक लोग कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं। 

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के दो  लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है और वहीं इस दौरान कोरोना के 826 मरीज ठीक भी हुए हैं। राज्य में इसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 16597 तक पहुंच घई है। जबकि राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 10 हजार के पार है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में 10,276 नमूनों की जांच की गई है। फिलहाल राज्य में सभी जिले कोरोना से प्रभावित हैं और पटना में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। पटना में बिहार सरकार के मंत्री से लेकर सांसद, विधायक और पुलिस समेत आईएएस अधिकारी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। 

जांच को पहुंची केंद्रीय टीम

राज्य के माहमारी के मामले खराब हालत को देखते हुए केंद्र सरकार की तीन सदस्यीय टीम भी राज्य में दी जाने वाली सुविधा की जांच के लिए राज्य के दौरे पर है। इस टीम ने पटना में अधिकारियों के साथ बैठक कर ताजा स्थिति की जानकारी ली और इसके लिए जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। वहीं केन्द्र सरकार ने राज्य के लिए 100 वेंटिलेटर के अतिरिक्त 264 और वेंटिलेटर दिए हैं। 

click me!