पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 64 लोगों की मौत हुई है इसके बाद आर्थिक राजधानी मुंबई में मरने वालों की संख्या 5,002 तक पहुंच गई है।
नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है और राजधानी दिल्ली में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2008 नए केस दर्ज किए गए हैं जबकि इसी दौरान 50 लोगों की कोरोना से मौत संक्रमण से हुई है। वहीं राज्य में कोरोना के नए मामले आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,02,831 पहुंच गई है। जबकि राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 3,165 हो गई है।
इसके साथ ही मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 785 नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 86509 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 64 लोगों की मौत हुई है इसके बाद आर्थिक राजधानी मुंबई में मरने वालों की संख्या 5,002 तक पहुंच गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में अब तक 6,79,831 टेस्ट हुए हैं और पिछले 24 घंटे के दौरान में कोरोना संक्रमण के 22,448 टेस्ट हुए हैं। वहीं राजधानी में अभी तक 16,608 मरीज होम आइसोलेशन में हैं जबकि राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 25,449 है। वहीं राज्य में 74,217 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। जानकारी के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में 2129 मरीज कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
महाराष्ट्र में एक ही दिन में आए 6,330 नए मामले
राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 5,134 नए दर्ज किए गए हैं। वहीं राज्य में 224 लोगों की कोरोना के कारण मौत पिछले 24 घंटे में हुई है। वहीं राज्य में अब 9,250 लोगों की जान कोरोना के कारण जा चुकी है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में 89,294 मामले सक्रिय हैं जबकि 1,18,558 मरीज संक्रमण से उबर गए हैं।