मेरठ से पीएम मोदी ने फूंका 2019 का बिगुल, बोले- राहुल गांधी ने ए-सैट को समझ लिया थिएटर का सेट

By Team MyNation  |  First Published Mar 28, 2019, 1:11 PM IST

विपक्ष पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, एक तरफ चौकीदार है तो दूसरी तरफ दागदार हैं। यह चौकीदार आपके लिए काम करता रहेगा। 11 अप्रैल को जब देश पहला वोट डालेगा, पहली बार वोट डालने वाला युवा ईवीएम तक जाएगा तो उसके सामने विकास की तस्वीर होगी।

2019 लोकसभा चुनाव के लिए पश्चिमी यूपी के मेरठ से चुनावी अभियान का आगाज करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर सीधा हमला बोला है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के चौकीदार वाले तंज पर पीएम मोदी ने दो टूक कहा कि मैं चौकीदार हूं और चौकीदार कभी नाइंसाफी नहीं करता है। मैं अपना हिसाब तो दूंगा लेकिन सबका हिसाब भी लूंगा। पीएम ने कहा, 'हिसाब तो होगा..सबका होगा लेकिन बारी-बारी से होगा।' 

5 वर्ष जब मैंने आप सभी से आशीर्वाद मांगा था तो आपने भरपूर प्यार दिया था, मैंने कहा था आपके प्यार को मैं ब्याज सहित लौटाऊंगा और जो काम किया है, उसका हिसाब दूंगा और साथ में दूसरों का हिसाब भी लूंगा: पीएम मोदी pic.twitter.com/Mt7WcR1TLv

— BJP (@BJP4India)

'मिशन शक्ति' को लेकर राहुल गांधी के एक ट्वीट के बहाने भी पीएम ने कांग्रेस अध्यक्ष पर तंज कसा। पीएम ने कहा, 'कोई थिएटर में नाटक देखने जाता है तो वहां क्या देखने को मिलता है? वहां सेट शब्द बड़ा कॉमन होता है। यह शब्द वहां बार-बार इस्तेमाल होता है। कुछ बुद्धिमान लोग ऐसे हैं जब मैं ए-सैट की बात करता था, तो कन्फ्यूज हो गए। समझे कि मैं थिएटर के सेट की बात कर रहा हूं। अब ऐसे बुद्धिमान लोगों पर रोएं या हंसे। जिनकों थिएटर का सेट और अंतरिक्ष में एंटी सैटलाइट ए-सैट की समझ नहीं है।' 

पीएम मोदी के विपक्ष पर दस बड़े प्रहार

1. पांच साल पहले जब मैंने आप सभी से आशीर्वाद मांगा था तो आपने भरपूर प्यार दिया था, मैंने कहा था आपके प्यार को मैं ब्याज सहित लौटाऊंगा और जो काम किया है, उसका हिसाब दूंगा और साथ में दूसरों का हिसाब भी लूंगा।
2. जो लोग 70 साल तक देश के गरीबों का बैंक में खाता नहीं खुलवा पाए, वे लोग अब कहते हैं कि हम आपके खातों में पैसा डालेंगे।
3. सर्जिकल स्ट्राइक का साहस भी चौकीदार की सरकार ने ही दिखाया है। वन रैंक वन पेंशन को वादा भी हमारी सरकार ने पूरा किया। 
4. अपना हिसाब दूंगा और साथ-साथ दूसरों का हिसाब भी लूंगा। ये दोनों काम साथ-साथ चलेंगे। तभी तो हिसाब बराबर होगा। चौकीदार हूं भई और चौकीदार कोई नाइंसाफी नहीं करता। हिसाब होगा, सबका होगा, बारी बारी से होगा।
5. कुछ बुद्धिमान लोग ए-सैट (A-SAT) की बात पर कन्फ्यूज हो गए। वे A-SAT को थिएटर वाला सेट समझ बैठे। अब आप ही बताइए ऐसे लोगों की बुद्धि पर रोएं या हंसे।
6. कुछ दिन पहले जो चौकीदार को चुनौती देते फिरते थे वो आज रोते फिरते हैं। मोदी ने पाकिस्तान को घर में घुसकर क्यों मारा, आतंकियों के अड्डे नष्ट क्यों किए, इन बातों पर रो रहे हैं।
7. मैं देशवासियों से पूछना चाहता हूं कि हमें सबूत चाहिए या सपूत। मेरे देश के सपूत यही मेरे देश के सबसे बड़े सबूत हैं। जो सबूत मांगते हैं, वो सपूत को ललकारते हैं।
8.यूपी ने दो लड़कों का खेल भी देखा है। दो लड़कों के साथ से बुआ-बबुआ तक पहुंचने में जो तेजी दिखाई है वह हैरान करने वाली है। 
9. सारे महामिलावटी लोग, कौन पाकिस्तान में ज्यादा पॉपुलर होगा इस प्रतिस्पर्धा में लगे हैं। वहां की मीडिया में छाए हुए हैं। आपको तय करना है कि आपको हिंदुस्तान के हीरो चाहिए या पाकिस्तान के।
10. मैं देश के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगाने के लिए तैयार रहने वाला व्यक्ति हूं। कोई भी राजनीतिक दबाव, कोई भी अंतरराष्ट्रीय दबाव, आपके इस चौकीदार को डिगा नहीं पाएगा और न कोई डरा पाएगा।

लाइव : पीएम श्री नरेन्द्र मोदी मेरठ में विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए। https://t.co/ZABVspnM9H

— BJP (@BJP4India)
click me!