दिल्ली में एक ही दिन में कोरोना के 206 मामले, 5 हजार पार पहुंची संक्रमितों की संख्या

By Team MyNationFirst Published May 6, 2020, 8:00 AM IST
Highlights

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों में 206 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं देश में एक ही दिन में 3,900 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या 46,711 पहुंच गई है जबकि मौत का आंकड़ा 1,583 हो गया है। जबकि देश में कुल 13,160 मरीज ठीक हो गए हैं। केंद्र ने मंगलवार को विदेश में फंसे भारतीयों के लिए लाने की घोषणा की।

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना पीड़ितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले 5,000 पार हो गए हैं। वहीं राज्य में अभी तक 1468 लोग ठीक हो गए हैं। मंगलवार को ही राज्य में 206 नए मामले दर्ज किए गए है। जिसके बाद राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 3572 पहुंच गई है जबकि कुल मामलों का संख्या आंकड़ा 5104 तक पहुंच गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों में 206 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं देश में एक ही दिन में 3,900 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या 46,711 पहुंच गई है जबकि मौत का आंकड़ा 1,583 हो गया है। जबकि देश में कुल 13,160 मरीज ठीक हो गए हैं। केंद्र ने मंगलवार को विदेश में फंसे भारतीयों के लिए लाने की घोषणा की। इन भारतीयों को देश में आने के बाद क्वारंटिन किया जाएगा। इन्हें 14 दिनों के लिए अनिवार्य रूप से क्वारंटिन में रखा जाएगा और उसके बाद उन्हें घर जाने की अनुमति होगी। वहीं इन यात्रियों से फ्लाइट चार्ज लिया जाएगा।

वहीं मंगलवार को देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1,500 के पार हो गई थी। जबकि देश में संक्रमितों की  संख्या 46,433 तक पहुंच गई थी। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 195 हो गई और कोरोना संक्रमण के मामले 3,900 तक पहुंच गए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार सक्रिय मामलों की संख्या 32,134 है और 12,727 लोग ठीक हो चुके हैं। इनममें 111 विदेशी नागरिक शामिल हैं। आंकड़ों के मुताबिक सबसे अधिक 583 मौतें महाराष्ट्र में दर्ज की गई हैं। जबकि गुजरात में 319,  मध्य प्रदेश में 165, पश्चिम बंगाल में 133, राजस्थान में 77 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है।

click me!