तेलंगाना में 10 दिनों में 24 मोरों की रहस्मय मौत से वन विभाग में हड़कंप

Published : Jul 27, 2018, 04:07 PM IST
तेलंगाना में 10 दिनों में 24 मोरों की रहस्मय मौत से वन विभाग में हड़कंप

सार

तेलंगाना में राष्ट्रीय पक्षी मोरों की मौत से पर्यावरणविद और वन अधिकारी चिंतित हैं। राज्य के दो जिलों में मात्र 10 दिनों में 24 मोरों की मौत हो चुकी है। 

दक्षिणी राज्य तेलंगाना में पिछले 10 दिनों के अंदर 24 मोरों की मौत हो गई है। 
खबरों के मुताबिक कि इन  मौतों की वजह जहरीला चारा या बीज को माना जा रहा है। दरअसल इन दिनों खेती में कीटनाशकों का इस्तेमाल धड़ल्ले से हो रहा है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि मोर इन पेस्टीसाइड्स की चपेट में आए हैं।
वन विभाग की टीम का भी कहना है कि किसानों ने कीटनाशक का छिड़काव कर बीज बोए थे। हो सकता है कि इन्हें खाने की वजह से इन मोरों की जानें गईं हों।

बता दें कि मोरों की मौत के ये मामले तेलंगाना के नागरकुरनूल और जोगुलंबा गडवाल जिले के हैं। वन विभाग की टीम मृत मोरों को अपने साथ ले गई। 
चूंकी मोरों की मौत का मामला पिछले कुछ दिनों में लागातार सामने आए हैं। ऐसे में वन विभाग की टीम सतर्क हो गई है। वजहों की पड़ताल कर एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।
 

PREV

Recommended Stories

जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
79वें स्वतंत्रता दिवस पर श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का राष्ट्रभक्ति आह्वान: ‘भारत सर्वोपरि’ का संदेश