बदमाशों ने फोन कर डाक्टर से मांगी तीन करोड़ की रंगदारी

dhananjay Rai  | Published: Feb 8, 2019, 1:49 PM IST

बलिया--अपराधियो पर लगातार एनकाउंटर के बाद भी सूबे में नही थम रहा अपराध का बोल बाला।जी हा उत्तर प्रदेश के बलिया में एक बार फिर शहर के बीचों बीच सबसे बड़े निजी नर्सिंग होम के दो नामचीन डॉक्टर अपराधियो के रडार पर है जिनको लिफाफा भेजकर तीन तीन करोड़ की रंगदारी मांगी गई है । तीन करोड़ नही देने पर फ़ोन से दी जान से मारने की धमकी मिलने से डॉक्टर के परिजन दहसत में है । वही बलिया पुलिस ने डॉक्टर के परिजन को सुरक्षा देने को कहा और अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने आश्वासन दिया।