उत्तर प्रदेश के ललितपुर में एक गाय से टकराने के बाद सवारियों से भरा हुआ थ्रीव्हीलर पेड़ से टकरा गया। इस हादसे में 2 महिलाओं सहित तीन की मौत हो गई। जबकि 6 लोग घायल हो गए।
ललितपुर : सोमवार को देर रात 11 बजे कोतवाली महरौनी के ग्राम सिंगेपुर से सवारियां लेकर आ रहा आपे थ्रीव्हीलर ललितपुर महरौनी मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
यह थ्रीव्हीलर ग्राम मसौरा कलां व पॉलिटेक्निक कालेज के बीच में टैक्सी पहुंचा ही थी कि तभी सड़क पर एक गाय आ गई और यह थ्रीव्हीलर गाय से टकराते हुए सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया ।
टक्कर इतनी भीषण थी कि टैक्सी में सवार 10 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए । सभी घायलों को उपचार के लिए 108 व डायल 100 से जिला अस्पताल लाया गया । जहां चिकित्सकों ने 30 वर्षीय लल्लू कुशवाहा निवासी अंबेडकर पार्क के पास जेल चौराहा ललितपुर को मृत घोषित कर दिया ।
वहीं गम्भीर रूप से घायल हुए कोतवाली सदर क्षेत्र के तालाबपुरा निवासी 45 वर्षीय बेटी बाई कुशवाहा पत्नी गल्ला व कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रजवारा निवासी 23 वर्षीय लक्ष्मी पत्नी कैलाश , कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आजादपुरा निवासी 35 वर्षीय अशोक पुत्र बालकिशन व 35 वर्षीय अनिता पत्नी कल्लू निवासी ग्राम रजवारा की हालत गम्भीर देखते हुए उपचार के लिए झाँसी मेडिकल रेफर किया गया । जहाँ बेटी बाई व लक्ष्मी बाई की मौत हो गई ।
वहीं 35 वर्षीय शकुन पत्नी भरोसे निवासी आजादपुरा , 30 वर्षीय शशि पत्नी कोमल,40 वर्षीय शांति पत्नी धनीराम निवासी ग्राम रजवारा, 15 वर्षीय शिवा पुत्र बल्लू निवासी बड़ापुरा व टैक्सी ड्राईवर आईटीआई कॉलोनी निवासी 22 वर्षीय अनिल पुत्र वृदावन को उवचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
इस घटना में घायल बल्लू कुशवाहा ने बताया कि सभी लोग ग्राम सिंगेपुर में आयोजित तेरहवीं कार्यक्रम में खाना बनाने गए थे ।