जैश के 3 से 4 आत्मघाती आतंकी दिल्ली में घुसे, कई जगह छापेमारी में 2 संदिग्ध गिरफ्तार

By Team MyNationFirst Published Oct 3, 2019, 10:59 AM IST
Highlights

दिल्ली पुलिस को ए श्रेणी की खुफिया सूचना मिलने के बाद पूरे दिल्ली को हाई अलर्ट पर रखा गया है। संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली पुलिस कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। हालांकि अभी तक दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। फिलहाल दिल्ली पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है। पुलिस को सूचना मिली है कि दिल्ली में 3 से 4 आत्मघाती आतंकवादी घुस आए हैं। 

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पाकिस्तान समर्थित जैश ए मोहम्म्द के 3 से 4 आत्मघाती आतंकवादियों के घुसने की खबर से खुफिया एजेंसियों अलर्ट पर हैं। खुफिया सूचनाओं के बाद पूरे दिल्ली को रेड अलर्ट में रखा गया है। फिलहाल दिल्ली पुलिस और खुफिया विबाग की टीम दिल्ली के कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में भी लिया है।

दिल्ली पुलिस को ए श्रेणी की खुफिया सूचना मिलने के बाद पूरे दिल्ली को हाई अलर्ट पर रखा गया है। संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली पुलिस कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। हालांकि अभी तक दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। फिलहाल दिल्ली पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है। पुलिस को सूचना मिली है कि दिल्ली में 3 से 4 आत्मघाती आतंकवादी घुस आए हैं। जो किसी बड़े आतंकी हमले को अंजाम दे सकते हैं।

फिलहाल दिल्ली पुलिस ने 2 संदिग्धों को हिरासत में भी लिया है। पुलिस को जो इनपुट मिले हैं वह एक कैटगरी के हैं। जिन्हें सबसे ज्यादा विश्वसनीय माना जाता है। असल में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान बौखला गया है और उसने आतंकियों को भारत में किसी भी तरह आंतकी हमलों को अंजाम देने को कहा है। लिहाजा आतंकी दिल्ली में बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने की फिराक में हैं। तीन दिन पहले ही लखनऊ एयरपोर्ट पर आतंकियों का एक पत्र मिला था। जिसमें देश के कई एयरपोर्ट पर हमला करने की बात कही गई थी।

 लिहाजा देशभर के एयरपोर्ट पर सघन जांच की जा रही है। इससे पहले भी गुजरात और राजस्थान से आधा दर्जन आतंकियों के देश में घुसने की खबर आई थी। खुफिया एजेंसियों का कहना है कि दिल्ली में घुसे 3 से 4 आतंकियों में कम से कम दो आतंकी पाकिस्तानी हो सकते हैं। दिल्ली पुलिस को मिली जानकारी के बाद पुलिस ने सीलमपुर, जामिया नगर और पहाड़गंज के कई जगहों पर छापे मारी की है। के नजदीक सेन्ट्रल दिल्ली की 2 जगहों पर पुलिस ने छापे मारे।

click me!