देश में एक सप्ताह में बढ़े कोरोना के 30,000 मामले, एक लाख पार पहुंची संक्रमितों की संख्या

By Team MyNationFirst Published May 19, 2020, 3:59 PM IST
Highlights

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में संक्रमितों की संख्या का आंकड़ा 1.1 लाख पार हो गया है। वहीं देश में सक्रिय मामलों की संख्या 58,802 है जबकि 39,173लोग ठीक हो गए है। देश में कोरोना के मामले 101,139 तक पहुंच गए हैं। जबकि पिछले सप्ताह ही संक्रमितों की संख्या 70,756 थी।

नई दिल्ली। देश में एक ही सप्ताह के दौरान कोरोना के मामले 30 हजार से ज्यादा बढ़े हैं और वहीं देश में संक्रमितों की संख्या 1.1 लाख पार हो गई है। हालांकि स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने पहले ही चेतावनी दे दी थी कि देश में कोरोना के मामले ज्यादा बढ़ेंगे। वहीं माना जा रहा है कि देश में प्रवासियों के अपने  अपने इलाकों में पहुंचने के कारण कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है।

 स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में संक्रमितों की संख्या का आंकड़ा 1.1 लाख पार हो गया है। वहीं देश में सक्रिय मामलों की संख्या 58,802 है जबकि 39,173लोग ठीक हो गए है। देश में कोरोना के मामले 101,139 तक पहुंच गए हैं। जबकि पिछले सप्ताह ही संक्रमितों की संख्या 70,756 थी। महज एक सप्ताह के दौरान संक्रमितों की संख्या 30 हजार से ज्यादा बढ़ी है। देश में 58,802 मामले सक्रिय हैं जबकि सक्रिय कोरोनावायरस मामले हैं, जबकि 39,173 रोगी ठीक हो गए हैं। वहीं देश में संक्रमण से 3,000 से अधिक लोग लोगों की मौत हो गई है।

देश में मंगलवार को  3,163ट लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। पिछले सप्ताह देश में मामलों की संख्या 70,756 थी जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 46,008 थी और वहीं 22,454 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हुए थे। वहीं पिछले सप्ताह मरने वालों का आंकड़ा 2,293 था। इस लिहाजा से देखा जाए तो एक सप्ताह के दौरान 7 सौ से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। कोरोना संक्रमण के मामले में महाराष्ट्र सबसे आगे हैं।

राज्य में अभी तक 35,058 मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 1,249 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। वहीं 8,437 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। वहीं महाराष्ट्र के बाद गुजरात, तमिलनाडु, दिल्ली ऐसे राज्य हैं जहां कोरोना के मामले पांच हजार के पार हैं। तमिलनाडु में अब तक संक्रमितो की संख्या 11,760 तक पहुंच गई है जबकि गुजरात में संख्या 11,745 के स्तर पर है। जबकि राष्ट्रीय राजधानी में 10,054 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है जबकि 168 लोगों की मौत हो गई है।

click me!