mynation_hindi

बिहार में सामने आए कोरोना के 3257 नए मामले, संक्रमितों की संख्या पहुंची 1.10 लाख के करीब

Published : Aug 19, 2020, 08:04 AM IST
बिहार में सामने आए कोरोना के 3257 नए मामले, संक्रमितों की संख्या पहुंची 1.10 लाख के करीब

सार

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अब तक 80,740 मरीज कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं और वह स्वस्थ होकर डिस्चार्ज कर दिएगए हैं। इसके बाद  राज्य में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने की दर बढ़कर 73.48 फीसदी तक पहुंच गई है।

पटना।  बिहार में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले  सामने  आ रहे हैं और राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 3257 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान कोरोना संक्रमण  से 16 संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं राज्य में राज्य  में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,09,875 तक पहुंच गई है जबकि राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 558 हो गयी। 

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अब तक 80,740 मरीज कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं और वह स्वस्थ होकर डिस्चार्ज कर दिएगए हैं। इसके बाद  राज्य में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने की दर बढ़कर 73.48 फीसदी तक पहुंच गई है। वहीं राज्यमें कोरोना के 28,576 मामले सक्रिय हैं और इसका इलाज किया जा रहा है। राज्य के सभी जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने  आ रहे हैं और राज्य के दस जिलों में 100 से अधिक कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। जानकारी के मुताबिक राजधानी पटना में सर्वाधिक 369 नए संक्रमितों की पहचान हुई। जबकि   औरंगाबाद में 138, बेगूसराय में 164, भागलपुर में 185, पूर्वी चंपारण में 200, मधुबनी में 234 संक्रमित मिले हैं। वहीं राज्य के मुजफ्फरपुर जिले में 136, पूर्णिया में 139, सहरसा में 116, सारण में 153 नए संक्रमित सामने आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में 4034 कोरोना  संक्रमित  इलाज के बाद स्वस्थ हुए हैं और इसके बाद राज्य में स्वस्थ हो चुके व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 80,740 तक  पहुंच गई है। इसके अलावा राज्य  के स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि राज्य में पिछले एक दिन में 1,12,781 नमूनों की जांच की जांच  की गई है। वहीं अब  तक राज्य में 1899 970 नमूनों की जांच की गई है।
 

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण