जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी, 4 जैश आतंकी गिरफ्तार

By Team MyNationFirst Published Feb 4, 2020, 7:29 AM IST
Highlights

सुरक्षा बलों के लिए ये एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। क्योंकि जिंदा आतंकियों के पकड़े जाने से इसके नेटवर्क के बारे में और ज्यादा जानकारी मिल सकेगी। सुरक्षा बलों के मुताबिक ये आतंकी जैश के आतंकवादियों को रसद और ठिकाना मुहैया करा रहे थे।

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षा बलों ने जैश ए मोहम्मद के चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है। सुरक्षा बलों को जांच से पता चलता है कि गिरफ्तार किए गए आतंकी सक्रिय जैश के आतंकवादियों को क्षेत्र में मदद दे रहे थे। 

सुरक्षा बलों के लिए ये एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। क्योंकि जिंदा आतंकियों के पकड़े जाने से इसके नेटवर्क के बारे में और ज्यादा जानकारी मिल सकेगी। सुरक्षा बलों के मुताबिक ये आतंकी जैश के आतंकवादियों को रसद और ठिकाना मुहैया करा रहे थे। सुरक्षा बलों ने पुलवामा के खेव इलाके में एक तलाशी अभियान के दौरान इन आतंकियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अवंतीपोरा इलाके में आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद जुड़े चार आतंकवादी साथियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आंतकियों की पहचान खूंटी क्षेत्र के निवासी मोहम्मद अमीन, मोहम्मद रफीक, फैयाज लोन और मकबूल डार के रूप में हुई है।

गौरतलब है कि तीन दिन पहले ही सुरक्षा बलों को जम्मू कश्मीर के टोल प्लाजा पर बड़ी कामयाबी मिली थी। जिसमें ट्रक में तीन आतंकियों की चेकिंग की गई। जिसके बाद आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग कर दी थी। जिसके बाद सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मौके पर ही मार गिराया था जबकि दो आतंकियों को घने जंगलों के बीच मुठभेड़ में मार गिराया था। सुरक्षा बलों ने ट्रक ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया था। जो पिछले साल पुलवामा में आतंकी हमले के मुख्य आरोपी का भाई था। जिसके बाद सुरक्षा बल आतंकियों से लगातार पूछताछ कर रहे हैं। घाटी में सुरक्षा बल चौकस हैं और राज्य में लगातार आतंकियों के एनकाउंटर किए जा रहे हैं। इस साल अभी तक 18 से आतंकियों को मार गिराया है। हालांकि डीजीपी दिलबाग सिंह कह चुके हैं कि कई आतंकी संगठन राज्य में खत्म होने की कगार पर है।
 

click me!