mynation_hindi

कश्मीरी आतंकियों पर सुरक्षा बलों का कहर जारी, मार गिराए गए 4 आतंकवादी

Published : Jun 23, 2019, 01:51 PM IST
कश्मीरी आतंकियों पर सुरक्षा बलों का कहर जारी, मार गिराए गए 4 आतंकवादी

सार

आज रविवार को जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। घाटी के शोपियां में 4 आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया है।   

श्रीनगर: घाटी के शोपियां में सुरक्षा बल घेराबंदी करके जांच अभियान में जुटे हुए हैं। यहां मारे गए चार आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं। मामला इतना गंभीर है कि किसी तरह की अफवाह को फैलने से रोकने के लिए इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है। 

सुरक्षा बलों को मुखबिरों के जरिए जानकारी मिली थी कि शोपियां जिले के दारमदोरा इलाके में कुछ हथियारबंद आतंकवादी छिपे हुए हैं। जिसके बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। 

पूरा अभियान बाग वाले क्षेत्र पर केंद्रित था। दारामदोरा गांव की चारों तरफ से घेराबंदी की गई। इस दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए चार आतंकियों को मार गिराया गया। मौके से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुआ।

जब मुठभेड़ शुरु हुई तो शुरुआत में ही दो आतंकवादी मार गिराए गए। उसके बाद सर्च ऑपरेशन में दो और आतंकियों के शव बरामद किए गए। 
मारे गए आतंकवादियों की पहचान शौकत अहमद, सुहैल युसूफ, रफी हसन और आजाद अहमद के रूप में की गई है। ये सभी कश्मीर के ही रहने वाले थे और जाकिर मूसा के गुट अंसार गजवतुल हिंद से जुड़े हुए थे। 

इस पूरे हफ्ते में सुरक्षा बलों ने सात आतंकियों को मार गिराया है, जबकि चार जवानों को भी शहादत देनी पड़ी है। सुरक्षाबलों ने 19 जून को अनंतनाग में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को मारा था। मारे गए दोनों आतंकी सज्जाद अहमद भट और तौसीफ दोनों 14 फरवरी को हुए पुलवामा आतंकी हमले में शामिल थे।
 

PREV

Latest Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
गर्भवती होते हुए भी क्रैक किया UPSC! पद्मिनी सेहरावत के UPSC सफर की कहानी जो आपको भी करेगी प्रेरित