राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4454 नए मामले सामने आए हैं। वहीं राज्य में 56 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है। इसके साथ ही राज्य में रिकवरी दर 65 फीसदी के करीब पहुंच गई है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है और राज्य में 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 4454 नए केस सामने आए हैं। वहीं राज्य में इस दौरान 56 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। वहीं राज्य में लगातार सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ रही है और राज्य में वर्तमान में कोरोना संक्रमण के 51, 537 मामले सक्रिय हैं।
राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4454 नए मामले सामने आए हैं। वहीं राज्य में 56 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है। इसके साथ ही राज्य में रिकवरी दर 65 फीसदी के करीब पहुंच गई है। राज्य के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक में पिछले 24 घंटे में 56 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है। वहीं राज्य में इसके बाद 2449 लोगों की जान कोरोना संक्रमण के कारण हुई है। उन्होंने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 4454 नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद राज्य में ऐक्टिव केसों की कुल संख्या 51,537 है। जबकि राज्य में अब तक 100432 लोग पूरी तरह से कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।
65 फीसदी तक रिकवरी रेट
उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना की मृत्यु दर घटकर 1.58 प्रतिशत हो गयी है और राज्य में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। राज्य में रिवकरी दर 65.03 प्रतिशत हो गई है। जबकि राज्य में शनिवार को 90,914 सैंपल्स की जांच की गई। वहीं इसके बाद राज्य में कुल 37,86,633 सैंपल की जांच की जा चुकी है।
दो मंत्रियों की कोरोना संक्रमण से मौत
राज्य में कोरोना का कहर जारी है और महज 15 दिनों के भीतर दो कैबिनेट मंत्रियों की मौत कोरोना संक्रमण से हो गई है। राज्य में रविवार को कैबिनेट मंत्री और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। जबकि चेतन चौहान से पहले कैबिनेट मंत्री कमला रानी वरुण की कोरोना संक्रमण से मौत हुई थी।