कब थमेगा कोरोना का कहर:एक ही दिन में कोरोना के 48,661 नए मामले और 705 मरीजों की मौत

By Team MyNation  |  First Published Jul 26, 2020, 12:14 PM IST

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक दे्श में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 1385 522 पर पहुंच गई है। हालांकि इसमें से 885577 कोरोना संक्रमित ठीक हो गए हैं। जबकि 4 67882 मामले सक्रिय हैं।

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं और देश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है। वहीं देश में कोरोना टेस्ट की संख्या में वृद्धि हो रही है। जिसके कारण कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा रही है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 48661 नए मामले सामने आए हैं। जबकि इस दौरान देश में 705 संक्रमितों की मौत संक्रमण से हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक दे्श में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 1385 522 पर पहुंच गई है। हालांकि इसमें से 885577 कोरोना संक्रमित ठीक हो गए हैं। जबकि 4 67882 मामले सक्रिय हैं। वहीं अभी तक कोरोना संक्रमण से 32063 मरीजों की मौत हुई है। देश में अभी तक कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा मौत महाराष्ट्र में हुई है। वहीं अभी तक महाराष्ट्र कोरोना संक्रमण के मामले में अव्वल बना हुआ है।

दुनिया में कोरोना के 16198781 मामले 

भारत के साथ ही दुनिया में लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि हो रही है। विश्वभर में अब तक कोरोना के 16198781 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें 9912298 मरीज संक्रमण से उबर गए हैं जबकि 648399 संक्रमितों की मौत हुई है।  कोरोना संक्रमण के मामले में अमेरिका पहले नंबर पर है। इसके बाद ब्राजील, भारत, रूस, दक्षिण अफ्रीका, मेक्सिको, पेरू, चिली, स्पेन और यूके हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना के 9251 मामले दर्ज

देश में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9251 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान देश में 257 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। वहीं राज्य में 7227 मरीज ठीक हुए हैं और इसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2 लाख के पार पहुंच गई है। वहीं राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 3,66,368 तक पहुंच गई है। जबकि राज्य में अब तक 13, 389 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। राज्य में अब तक स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 2,07,194 हो गया है। राज्य में फिलहाल रिकवरी दर 56.55 फीसदी है जबकि देश में कोरोना की रिकवरी 63 फीसदी से ज्यादा है। 

click me!