महाराष्ट्र में एक ही दिन में कोरोना संक्रमण के 4878 नए मामले, 245 की मौत

By Team MyNationFirst Published Jul 1, 2020, 7:44 AM IST
Highlights

आर्थिक राजधानी मुंबई के धारावी क्षेत्र में पिछले 24 घंटे  में कोरोना के छह नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी कही जाने वाली धरावी में संक्रमण के कुल मामले 2,268 हो गए। बीएमसी के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बस्ती में पिछले दस दिनों में तीसरी बार कोरोना वायरस के 10 से कम मामले दर्ज किए गए हैं। 

मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है और राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 174761 पहुंच गई है। वहीं राज्य में पिछले  24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4878 नए मामले दर्ज हुए हैं और वहीं राज्य में कोरोना संक्रमण से 245 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 7855 तक पहुंच गई है।

वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई के धारावी क्षेत्र में पिछले 24 घंटे  में कोरोना के छह नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी कही जाने वाली धरावी में संक्रमण के कुल मामले 2,268 हो गए। बीएमसी के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बस्ती में पिछले दस दिनों में तीसरी बार कोरोना वायरस के 10 से कम मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि इससे पहले कोरोना के लगातार मामले ज्यादा आ रहे थे।

 वहीं राज्य सरकार के द्वारा धारावी के लिए विशेष तौर पर अभियान चलाया गया था। फिलहाल धारावी के  586 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है जबकि 1,586 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। धारावी में 23 जून को 5 और 26 जून को 8 मामले सामने आए थे।

देश  में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5.66 लाख पहुंची

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5,66,840 तक पहुंच चुकी है और संक्रमण के लगभग 66 प्रतिशत मामले जून के महीने में दर्ज किए गए हैं। हालांकि देश  में लगातार की जा रही है जांचों के कारण कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है। हालांकि आज अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात की चिंता जताई है कि लोग नियमों का कड़ाई से पालन नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जैसा लॉकडाउन के दौरान लोगों ने नियमों का पालन किया था। वैसा फिलहाल जनता नियमों का  पालन नहीं कर रही है। वहीं देश में सबसे ज्यादा कोरोना का संक्रमण महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली और गुजरात में फैला है।  


 

click me!