mynation_hindi

जम्मू कश्मीर में स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर आतकियों के 500 सक्रिय कार्यकर्ता गिरफ्तार

Published : Oct 07, 2018, 11:07 AM IST
जम्मू कश्मीर में स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर आतकियों के 500 सक्रिय कार्यकर्ता गिरफ्तार

सार

राज्य के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया कि धमकी देने वाले और साजिश रचने वाले तथा चुनाव प्रक्रिया में बाधा डालने की कोशिश कर रहे आतंकवादियों के 450 से 500 कार्यकर्ताओं को पिछले एक हफ्ते में गिरफ्तार किया गया है। 

जम्मू कश्मीर में इस महीने चार चरणों में होने जा रहे स्थानीय निकाय चुनावों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए आतंकियों के 500 सक्रिय कार्यकर्ताओं (ओवर ग्राउंड वर्कर्स) को गिरफ्तार किया गया है। 
राज्य के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया कि धमकी देने वाले और साजिश रचने वाले तथा चुनाव प्रक्रिया में बाधा डालने की कोशिश कर रहे आतंकवादियों के 450 से 500 कार्यकर्ताओं को पिछले एक हफ्ते में गिरफ्तार किया गया है। 

उन्होंने कहा कि पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां सुगमता से चुनाव संपन्न कराने के लिए किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 

प्रथम चरण के मतदान के तहत 8 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण का मतदान 10 अक्टूबर, तीसरे चरण का 13 अक्टूबर और चौथे एवं अंतिम चरण का मतदान 16 अक्टूबर को होने का कार्यक्रम है। मतगणना 20 अक्टूबर को होगी।

अधिकारी ने बताया कि कुल 422 वार्डों में प्रथम चरण के मतदान के लिए 1,283 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें जम्मू में 1010, कश्मीर में 207, लद्दाख में 66 उम्मीदवार हैं। 

राज्य निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि चार चरणों में होने वाले चुनाव के लिए कुल 2,990 उम्मीदवार मैदान में हैं। अंतिम चरण के लिए नाम वापस लेने का आखिरी दिन शुक्रवार था। 
लगभग 244 उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए हैं, जिनमें से ज्यादातर कश्मीर घाटी से हैं। 

राज्य की मुख्यधारा की दो पार्टियों – नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी ने संविधान के अनुच्छेद 35 - ए की वैधता को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दिए जाने के चलते इन चुनावों का बहिष्कार किया है। माकपा और बसपा ने भी नगर निकाय चुनावों से दूरी बना ली है। 

इस तरह, भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर देखने को मिल सकती है। हालांकि, दोनों पार्टियां, खासतौर पर जम्मू क्षेत्र में नेशनल पैंथर्स पार्टी और निर्दलीय उम्मीदवारों की अनदेखी नहीं कर सकती हैं।

PREV

Latest Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
गर्भवती होते हुए भी क्रैक किया UPSC! पद्मिनी सेहरावत के UPSC सफर की कहानी जो आपको भी करेगी प्रेरित