पश्चिम बंगाल कोरोनावायरस के 54 नए मामले, संक्रमित की संख्या पहुंची 245

Published : Apr 20, 2020, 09:31 PM IST
पश्चिम बंगाल कोरोनावायरस के 54 नए मामले, संक्रमित की संख्या पहुंची 245

सार

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों के दौरान 54 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिसके बाद राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 245 तक पहुंच गई हैं। थी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अभी 12 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हुई है। जबकि 73 संक्रमित ठीक हो गए हैं।

नई दिल्ली।  आरोप प्रत्यारोपों के बीच पश्चिम बंगाल में कोरोनावायरस की संख्या लगातार बढ़ रही है। राज्य में सोमवार को 54 नए मामले दर्ज किए गए हैं और जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 245 पहुंच गई है। हालांकि राज्य सरकार पर लॉकडाउन के नियमों को सख्ती से पालन नहीं करने के आरोप लग रहे हैं। उधर राज्य की सीएम ममता बनर्जी ने राज्य  में केन्द्रीय टीम भेजने पर आपत्ति जताई है। ममता मुखर्जी ने कहा कि ये राज्यों के अधिकारों का हनन है।

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों के दौरान 54 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिसके बाद राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 245 तक पहुंच गई हैं। थी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अभी 12 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हुई है। जबकि 73 संक्रमित ठीक हो गए हैं। वहीं देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 559 पहुंच गई है। वहीं देश में 17,656 मामले दर्ज किए गए हैं।  इसमें से 14,255 मामले सक्रिय हैं। जबकि 2,851 संक्रमित ठीक हो गए हैं।

केन्द्रीय टीम भेजने के खिलाफ दीदी

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी कोरोना वायरस को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा इंटर मिनिस्ट्रियल सेंट्रल टीम के विरोध में हैं।  ममता बनर्जी ने कहा कि वह केन्द्र सरकार की टीम का सहयोग नहीं करेंगी। क्योंकि ये राज्य सरकार के अधिकारों पर खतरा है। 
 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली