दिल्ली में कोरोना के 571 नए मामले, 11,659 पहुंची संक्रमितों की संख्या

By Team MyNation  |  First Published May 21, 2020, 6:27 PM IST

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 571 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में कोविद -19 की संख्या 11,659 पर पहुंच जाती है। वहीं कोरोना से दिल्ली में अभी तक 194 लोगों की मौत हुई है।
 

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना  का कहर जारी है। राज्यों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11659 तक पहुंच गई है। वहीं राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या का194 हो गई है। राज्य में पिछले चौबीस घंटे के दौरान कोरोना के 571 मामले सामने आए हैं।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 571 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में कोविद -19 की संख्या 11,659 पर पहुंच जाती है। वहीं कोरोना से दिल्ली में अभी तक 194 लोगों की मौत हुई है। राष्ट्रीय राजधानी में यह दूसरा दिन है जब एक ही दिन में 571 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं दिल्ली में भी यूपी तरह तीस फीसदी मामले तब्लीगी जमात से जुड़े हुए हैं। पिछले दिनों दिल्ली में कोरोना से मरने वालों के आंकड़े को लेकर विवाद भी उभरा था। जिसके बाद दिल्ली सरकार ने आंकड़ों में सुधार किया था और इसके बाद दिल्ली में मरने वालों की संख्या में इजाफा हो गया था।

इससे पहले राज्य में  534 माले दर्ज किए गए थे। वहीं मंगलवार को राज्य में कोरोना के मामलों की संख्या 500 थी। राज्य में अभी तक 55 सौ लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। वहीं दिल्ली में दक्षिणी दिल्ली जिला प्रशासन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हॉटस्पट में दो और क्षेत्रों को जोड़ा है। राज्य में दक्षिण दिल्ली का ज़मरुदपुर और दक्षिणपुरी हॉटस्पाट में दर्ज किए गए हैं।

महाराष्ट्र में अभी तक सबसे ज्यादा मामले दर्ज

देश में महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। राज्य में अब कोरोना के 39,297 मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 10,318 लोग ठीक हो गए हैं। वहीं राज्य में 1,390 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनोवायरस के मामले 1,12,359 हो गए हैं। वहीं 3,435 लोगों की मौत कोरोना से हुई है।

 

click me!