एक ही दिन में कोरोना के 6,654 ताजे मामले, 1.25 लाख से ऊपर पहुंची संक्रमितों की संख्या

By Team MyNationFirst Published May 23, 2020, 1:06 PM IST
Highlights

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार शनिवार को देश में कोरोना के 6,654 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,25,101 हो गई। वहीं पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण से 137 लोगों की मौत हुई है। 

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या का 1.25 लाख से ज्यादा पहुंच गई है वहीं एक ही दिन में कोरोना के 6654 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि देश में मरने वालों की संख्या 3720 पहुंच गई है। वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 137 है। वहीं महाराष्ट्र अभी भी चिंता का विषय बना हुआ है.

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार शनिवार को देश में कोरोना के 6,654 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,25,101 हो गई। वहीं पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण से 137 लोगों की मौत हुई है। वहीं देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,720 हो गई है। वहीं देश में सक्रिय मामलों का संख्या  69,597 पहुंच गई है जबकि देश में 51,784 मरीज कोरोना से ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं महाराष्ट्र में स्थिति काफी खराब है। राज्य में अभी तक  कोरोना के 44,582 मामले सामने आ चुके हैं जबकि तमिलनाडु में कोरोना संक्रमितों की संख्या 14,753 पहुंच गई है जबकि गुजरात में 13,268 और दिल्ली में 12,319 मामले दर्ज किए गए हैं।

दिल्ली में अब तक 208 लोगों की मौत हुई है और 5,897 लोगों बीमारी से ठीक हुए हुए हैं जबकि राज्य में कोरोना के  12,319 मामले सामने आए हैं। जबकि राजस्थान में 6,494, मध्य प्रदेश में 6,170 और उत्तर प्रदेश में कोरोना के 5,735 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में 3,332, आंध्र प्रदेश में 2,709, पंजाब में 2,029, तेलंगाना में 1,761, बिहार में 2,177, जम्मू और कश्मीर में 1,489, कर्नाटक में 1,743, ओडिशा में 1,189 और हरियाणा में 1,067 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही केरल में 732, झारखंड में 308, चंडीगढ़ में 218, असम में 259, त्रिपुरा में 175, छत्तीसगढ़ में 172 और उत्तराखंड में कोरोना के 153 मामले दर्ज  किए गए हैं।
 

click me!