कुछ दिनों पहले कोरोनोवायरस महामारी के बीच एक अफवाह के कारण ईरान में हजारों की संख्या में लोगों ने मेथनॉल पी लिया था। हालांकि ईरान पीने की घटना कोई नयी नहीं है। क्योंकि पिछले एक साल में दस बार अल्कोहल पॉइज़निंग की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। ईरानी स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता किन्यौस जहानपुर ने कहा कि देश में विषाक्त मेथनॉल अल्कोहल पीने से 525 लोगों की मौत हो गई है।
नई दिल्ली। ईरान में मेथनॉल पीने से एक बार फिर 7 सौ लोगों की मौत हो घई है। कोरोना के इलाज के लिए ईरान में पिछले दिनों हजारों की संख्या में लोगों ने मेथनॉल का सेवन कर लिया था। जिसके बाद अभी तक हजारों की संख्या में लोगों की मौत हो गई है। सरकार का कहना है कि अस्पतालों के बाहर सैकड़ों की मौत हुई है।
कुछ दिनों पहले कोरोनोवायरस महामारी के बीच एक अफवाह के कारण ईरान में हजारों की संख्या में लोगों ने मेथनॉल पी लिया था। हालांकि ईरान पीने की घटना कोई नयी नहीं है। क्योंकि पिछले एक साल में दस बार अल्कोहल पॉइज़निंग की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। ईरानी स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता किन्यौस जहानपुर ने कहा कि देश में विषाक्त मेथनॉल अल्कोहल पीने से 525 लोगों की मौत हो गई है।
उन्होंने कहा कि देश में 5,011 लोगों मेथनॉल का सेवन किया और अभी तक मेथनॉल पीने से 90 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है। उन्होंने कहा कि आंखों की रोशनी गवानों वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है। ईरान में अभी तक 5,806 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हुई है और जबकि अभी तक 91,000 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है।
कुछ दिन पहले ही ईरान में एक अफवाह उड़ी थी कि मेथनॉल पीने से कोरोना का संक्रमण खत्म होता है। जिसके बाद हजारों की संख्या में लोगों ने मेथनॉल का सेवन किया। जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में लोगों की मौत हो गई और हजारों की संख्या में लोग अस्पताल में भर्ती हुए। हालांकि ईरान में मेथनॉल की बिक्री पर प्रतिबंध है। लेकिन चोरी छिपे देश में मेथनॉल की बिक्री होती है।