उन्नाव टोल प्लाजा के पास ही ये टक्कर हुई। जिसमें सातों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। करीब एक घंटे के रेस्क्यू आपरेशन के बाद पांच शव बाहर निकाले जा सके। जबकि दो शव वैन में ही फंसे रहे और कार कटर को बुलाकर वैन को काटा गया और उसके बाद दो शवों को बाहर निकाला गया। इस घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। जिसको पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लगी हुई हैं।
लखनऊ। आगरा एक्सप्रेस-वे में आज देर शाम ट्रक और वैन की टक्कर हो जाने के कारण सात लोगों की जल कर मौत हो गई। इस घटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया है। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर वैन की आग बुझाई हालांकि तब तक सभी सातों लोग की जलकर मौके पर ही मौत हो गई। क्योंकि वैन का दरवाजा बंद हो गया था और इसमें सवाल बाहर नहीं निकल सके।
उन्नाव टोल प्लाजा के पास ही ये टक्कर हुई। जिसमें सातों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। करीब एक घंटे के रेस्क्यू आपरेशन के बाद पांच शव बाहर निकाले जा सके। जबकि दो शव वैन में ही फंसे रहे और कार कटर को बुलाकर वैन को काटा गया और उसके बाद दो शवों को बाहर निकाला गया। इस घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। जिसको पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लगी हुई हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक हरदोई से सरसों का तेल लादकर बांगरमऊ आ रहा था। जबकि वैन बांगरमऊ से हरदोई आ रही थी। ट्रक गलत दिशा से आ रहा था। जिसके कारण ट्रक और वैन आमने सामने आ गए और वैन में सवार सातों लोगों की मौत हो गई। दोनों के बीच टक्कर इतनी तेज थी कि इसकी आवाज काफी दूर तक सुनाई दी गई थी और तेज धमाके के साथ वैन में आग लग गई। वहीं वैन का गेट लॉक होने और शीशा बंद होने के कारण कोई भी सवार बाहर नहीं निकल सका।
वहीं ट्रक में भी आग लग गई। इस टक्कर के बाद आसपास के लोग पहुंचे पर कोई सुविधा न होने के कारण वह कुछ नहीं कर सके। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल कर्मी को बुलाया और आग पर काबू किया। फिलहाल सातों शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।