देश में एक ही दिन में बढ़े कोरोना के 7 हजार मामले, 4 हजार की मौत

By Team MyNation  |  First Published May 25, 2020, 6:18 PM IST

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले चौबीस घंटे में देश में कोरोना से 154 लोगों की मौत हुई है इसके बाद इस संक्रामक बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,021 हो गई। वहीं देश में 24 घंटे में लगभग 7,000 कोरोना के मामले सामने आए हैं।  मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में भारत में 6,977 नए मामले दर्ज किए गए। 

नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर जारी है। एक ही दिन में कोरोना के सात हजार मामले सामने है। देश में लगातार चौथे दिन करीब चार हजार मामले दर्ज किए हैं।  वहीं देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 हजार पार हो गई है। हालांकि माना जा रहा है कि कोरोना से अभी राहत नहीं मिलेगी। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में मामलों में कोई कमी  देखने को नहीं मिली है और महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले चौबीस घंटे में देश में कोरोना से 154 लोगों की मौत हुई है इसके बाद इस संक्रामक बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,021 हो गई। वहीं देश में 24 घंटे में लगभग 7,000 कोरोना के मामले सामने आए हैं।  मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में भारत में 6,977 नए मामले दर्ज किए गए। मंत्रालय का कहना है कि सोमवार चौथा-सीधा दिन है, जिसमें भारत में लगातार छह हजार से ज्यादा मामले चौथे दिन दर्ज किए गए हैं। वहीं देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 77,103 तक पहुंच गई है। वहीं 57,720 मरीज ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पतालों से घर भेजा जा चुका है।

 इस आधार पर देश में कोरोना से रिकवरी दर 41.57 फीसदी पहुंच गई है। मंत्रालय का कहना है कि केरल में तीन अलग-अलग मामलों के पहली बार सामने आने के बाद मार्च में शुरू तक देश में कोरोना के मामले 43 दिनों में 10,000 के स्तर पर थे। लेकिन संक्रमण के मामलों को 20,000 से 30,000 तक बढ़ने में सात दिन लगे। वहीं अब देश में मामले 13.1 लाख के स्तर पर पहुंच गई है। वहीं महाराष्ट्र में हालात नहीं सुधर रहे हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना के मामले 50,000 के स्तर आगे निकल गए हैं और राज्य में अभी तक 1,635 लोगों की मौत हो गई है। वहीं तमिलनाडु में 16,000 से अधिक मामले सामने आए हैं और जबकि दिल्ली में अब तक 13,400 से अधिक संक्रमित पाए गए हैं। वहीं गुजरात में अब तक 14,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं इसके साथ ही राज्य में 858 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है।

click me!