देश में पिछले 15 दिनों में दर्ज हुए 70 हजार मामले

By Team MyNationFirst Published May 26, 2020, 1:14 PM IST
Highlights

देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की दर बढ़ रही है। सोमवार को लगभग 7,000 मामले सामने आए था और इसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या 1,38,845 तक  पहुंच गई थी। देश में पिछले दो दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में 11 फीसदी का इजाफा हुआ है। महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली में संक्रमण लगातार बढ़ रही है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना का  कहर जारी है। वहीं देश में पिछले 15 दिनों के बीच कोरोना के सत्तर हजार से ज्यादा के मामले सामने आए हैं। वहीं अब भारत टॉप टेन देशों में शामिल हो गया है और अगर ऐसे ही हालत रहे तो अगले एक दिन के भीतर देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.5 लाख को पार कर जाएगी।

देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की दर बढ़ रही है। सोमवार को लगभग 7,000 मामले सामने आए था और इसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या 1,38,845 तक  पहुंच गई थी। देश में पिछले दो दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में 11 फीसदी का इजाफा हुआ है। महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली में संक्रमण लगातार बढ़ रही है। देश में पिछले 15 दिनों में 70,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। इससे पहले, 68,000 के स्तर पर पहुंचने में काफी समय लग लगा  था। महाराष्ट्र और तमिलनाडु में संक्रमण की दर को गुना होने में 12 दिन, दिल्ली में 14 दिन और बिहार में सिर्फ सात दिन लगे थे।

बिहार में संक्रमण की दर 10.67 प्रतिशत है, जो देश में सबसे अधिक है। उत्तर प्रदेश और गुजरात में यह दर कम हो गई है। अब इन राज्यों में संक्रमण को दोगुना होने में 18 दिन का समय लग रहा है। फिलहाल भारत ने कोरोना संक्रमण की संख्या के मामला में ईरान को पछाड़ दिया है। वहीं देश में कोरोना संक्रमम के मामले 1.50 लाख के करीब पहुंचने वाले हैं। वहीं पिछले 15 दिनों में भारत में मरने वालों की संख्या लगभग दोगुनी हो गई है। पिछले दो दिनों में इसमें आठ फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है। वहीं देश में महाराष्ट्र में स्थिति काफी खराब है और महाराष्ट्र के साथ ही तमिलनाडु, गुजरात, दिल्ली में सबसे ज्यादा कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं।

click me!