सीएम हुए कोरोना पॉजिटिव और राज्य में मिले कोरोना के 716 नए मामले

By Team MyNation  |  First Published Jul 26, 2020, 11:25 AM IST

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शनिवार को राज्य में 14,264 सेम्पलों की जांच की रिपोर्ट मिली हैं और इसमें से 716 रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है और जबकि 13,548 रिपोर्ट निगेटिव मिले हैं।

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ी रही है और राज्य में पिछले पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के  716 नए मामले दर्ज हुए हैं। वहीं इस दौरान राज्य में आठ लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। जबकि राज्य में नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 26926 तक पहुंच गई है। जबकि राज्य में कोरोना संक्रमण से अब तक 799 लोगों की मौत हो चुकी है। 

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शनिवार को राज्य में 14,264 सेम्पलों की जांच की रिपोर्ट मिली हैं और इसमें से 716 रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है और जबकि 13,548 रिपोर्ट निगेटिव मिले हैं। जबकि 165 नमूनों को खारिज कर दिया गाय है। राज्य में नए मामले आने के बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 26,926 हो गई है। वहीं अब तक इसमें सबसे ज्यादा मामले इंदौर में सामने आए हैं और अब तक जिले में 6709 मामले सामने आए हैं।

वहीं राज्य की राजधानी भोपाल में 5109, उज्जैन में 1092, मुरैना में 1478, ग्वालियर में 1950, नीमच में 589, जबलपुर में 972, सागर में 601, बुरहानपुर में 455, खंडवा में 561, खरगौन में 617, भिण्ड में 425 मामले अभी तक सामने आए हैं। जबकि देवास 409, धार 344, रतलाम 353, मंदसौर 351, बड़वानी 349, रायसेन 255, राजगढ़ 219, श्योपुर 212, बैतूल 185, शाजापुर 246, छिंदवाड़ा 111, रीवा 198, टीकमगढ़ 279, छतरपुर 236, विदिशा 258, पन्ना 84, दमोह में 119 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही शिवपुरी 258, अशोकनगर 80, दतिया 177, हरदा 171, सतना 106, होशंगाबाद 135, बालाघाट 99, नरसिंहपुर 129, डिंडौरी 34, अनूपपुर 69, कटनी 79, गुना 61, शहडोल 55, सीहोर 151, झाबुआ 118, सीधी 65, सिंगरौली में अभी तक 74 मामले दर्ज हुए हैं।

इसके अलावा आगरमालवा में 74, सिवनी में 32, निवाड़ी में 32, उमरिया में 36, अलीराजपुर में 105 और मंडला में 20 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में शनिवार को कोरोना संक्रमम से आठ लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। इसमें भोपाल चार तथा इंदौर, उज्जैन, जबलपुर व छतरपुर के एक-एक मरीजों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 799 हो गई है। इसमे सबसे ज्यादा मौत इंदौर में हुई है। इंदौर में 303 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है जबकि इसके बाद भोपाल में 154 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। इसके अलावा अब तक उज्जैन में 72, बुरहानपुर में 23, खंडवा में 19, जबलपुर में 24 लोगों की मौत हुई है।  वही राज्य में  अब तक 18,488 मरीज कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं  जबकि राज्य में सक्रिय मामले 7639 हैं।

सीएम हुए कोरोना पॉजिटिव

राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव पाए हैं और इसके बाद वह अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। दो दिन पहले ही उनका कोरोना टेस्ट किया गया था और इसमें वह कोरोना पॉजिटिव निकले हैं।

click me!