सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में राहुल गांधी अपने इस नवीनतम चुनावी वादे का उल्लेख करते हुए गलती कर गए। इस वीडियो में राहुल गांधी को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “आपको यह संख्या 72,000 याद है। यह आपका हथियार है, हर महीने 72,000 रु।
नई दिल्ली:कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का एक बार फिर से मजाक उड़ाया जा रहा है। क्योंकि वह आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अपने नवीनतम चुनावी नारे को उल्लिखित करने में भी भूल कर गए। वह भी एक बार नहीं दो-दो बार।
दरअसल राहुल गांधी ने इस बार के चुनाव में 5 करोड़ गरीब परिवारों को सालाना 72 हजार रुपए देने का शिगूफा छोड़ा है।
लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में राहुल गांधी अपने इस नवीनतम चुनावी वादे का उल्लेख करते हुए गलती कर गए। इस वीडियो में राहुल गांधी को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “आपको यह संख्या 72,000 याद है। यह आपका हथियार है, हर महीने 72,000 रु।
यानी राहुल गांधी ने 72 हजार रुपए सालाना देने का जो वादा किया था, उसका उल्लेख करने के दौरान वह इसे प्रतिमाह दिए जाने वाली राशि कह गए।
राहुल गांधी की ताजातरीन घोषणा यह है कि उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो वह देश के 20% गरीब परिवारों को वार्षिक आय के रूप में 72,000 रुपये वार्षिक सहायता के रूप में देने का प्रदान करेंगे। लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए राहुल गांधी ने एक राजनीतिक रैली में बोलते हुए हर महीने 72,000 रुपये देने की घोषणा कर दी।
Congress after
Speech- Remember Bahattar hazar! (kyu ki baad mein hum shayad bhul jaye😭),
This 72k, is your weapon, every month 72,000..... (but what 72000/m? Ghante?😭- ₹upees kaha bola 😐)pic.twitter.com/73WNJjtlcr
भाषण देते हुए गलतियां करना राहुल गांधी की आदत में शुमार है। एक दूसरे वीडियो में, राहुल गांधी को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “भारत में कोई भी परिवार जिसकी आय 12,000 रुपये प्रति माह से कम है। कांग्रेस पार्टी उन्हें हर साल 72,000 करोड़ रुपये देगी।
https://twitter.com/erbmjha/status/1111595564397809664
यह कोई आखिरी मौका नहीं है जब राहुल गांधी संख्या का उल्लेख करने में गलती कर गए। ऐसे कई उदाहरण सामने आए हैं, जहां उन्हें गलत नंबरों का उल्लेख करने के लिए ट्रोल किया गया।
लोगों ने भी राहुल गांधी से मजा लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर राहुल गांधी से संबंधित जोक्स की बाढ़ आ गई।
Rahul Gandhi has legit said all of this in one day
1. He will put 72,000 crores in bank account
2. He will give 72,000 per month
3. He will take out 25000 crore ppl out of poverty.
Our population is 130 crores.
😱😭
72,000 per Year
72,000 per Month
72,000 CRORE per Year
Next what 72,000 CRORE per Month? 😂😂
Sequence of events pic.twitter.com/hjDFh2fbTw
— Chowkidaar Mikku🐼 (@effucktivehumor)कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को अपने चुनावी भाषण में कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आने के 100 दिनों के भीतर भारतीयों द्वारा विदेश में जमा कालेधन की वसू करके हर भारतीय के खाते में 15 लाख रुपए डालने वाली बात सुनी, तब उन्हें न्यूनतम आय गारंटी का विचार आया।