सातवें निकाह के चक्कर में 75 साल के बूढ़े की गई जान

By Team MynationFirst Published Oct 21, 2018, 12:33 PM IST
Highlights

वृद्ध सातवां निकाह करना चाहता था और इसके लिए दलालों ने उससे पचास हजार रुपये मांगे थे। शादी हो नहीं पा रही थी, तो दलालों ने पैसे वापस करने की बजाए वृद्ध की हत्या कर दी।

राजस्थान में बांसवाड़ा जिले में एक 75 साल का बुजुर्ग अपना 7वां निकाह करवाना चाहता था। जिसके बाद निकाह करवाने वाले दलालों ने उस बुजुर्ग से 50 हजार रुपए मांगे थे। पैसे न मिलने पर दलालों ने 75 साल के व्यक्ति की जान ले ली।

बांसवाड़ा पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने बताया कि, दो दिन पहले पुलिस को माही कैनाल पुलिया के पास झाड़ियों में एक वृद्ध का शव मिला था। उसके कपड़े पर प्रोमाइज टेलर की पर्ची लगे होने पर उसकी पहचान सागवाड़ा थाना क्षेत्र के पोल का कोटा सुवारों की डूंगरा गांव के मोहम्मद हुसैन (75) के रूप में हुई।

मृतक के परिजनों एवं रिश्तेदारों से पूछताछ की तो पता चला कि वह छह निकाह पहले कर चुका है और उसने 7वें निकाह के लिए बांसवाड़ा जिले के कंधारवाड़ी निवासी शरीफ उर्फ कानिया से संपर्क किया था, जो निकाह कराने के एवज में दलाली लेता है।

परिवार वालों से बातचीत करने के बाद पुलिस मे शरीफ को गिरफ्तार किया और उसके कुबूल किया कि उसने अपने मित्र शाहनुर उर्फ सानिया के साथ मिलकर मोहम्मद हुसैन से उसका निकाह कराने के एवज में पचास हजार रुपये की मांग रखी थी। जो वह  पैसे ले आया था।

मोहम्मद हुसैन से निकाह करने के लिए उनके जान-पहचान में कोई युवती या महिला नहीं थी, लेकिन वह पचास हजार रुपये नहीं छोड़ना चाहते थे। इसलिए यह राशि पाने के लिए उन्होंने वृद्ध की हत्या की साजिश रची और उसे माही कैनाल की ओर ले गए। हत्या के बाद उसका शव प्लास्टिक के बोरे में बंद कर झाड़ियों में फेंक दिया था। पुलिस ने इस मामले में शरीफ की मित्र सानिया को भी गिरफ्तार कर लिया है।

click me!