राज्य सरकार ने पुणे, पिंपड़ी-चिंचवाड और कुछ अन्य हिस्सों में 13 जुलाई की आधी रात से लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया है। ये लॉकडाउन 23 जुलाई तक चलेगा। राज्य में 13-18 जुलाई के दौरान चलने वाले लॉकडाउन में केवल दूध, दवा की दुकानें एवं क्लीनिक को खुलने की इजाजत होगी।
मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी नहीं आ रही है। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के रिकार्ड 7862 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इसी दौरान राज्य में 226 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है। राज्य में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल मामले 2,38,461 हो चुके हैं। वहीं अब तक 9893 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। वहीं राज्य में कोरोना के कहर के बीच मुंबई के कल्याण इलाके में 19 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है।
वहीं राज्य सरकार ने पुणे, पिंपड़ी-चिंचवाड और कुछ अन्य हिस्सों में 13 जुलाई की आधी रात से लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया है। ये लॉकडाउन 23 जुलाई तक चलेगा। राज्य में 13-18 जुलाई के दौरान चलने वाले लॉकडाउन में केवल दूध, दवा की दुकानें एवं क्लीनिक को खुलने की इजाजत होगी।
मुंबई में 24 घंटे में कोरोना के 1337 मामले
महाराष्ट्र के साथ ही आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी नहीं आ रही है और राज्य में पिछले 24 घंटों में 1337 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं और दौरान राज्य में 73 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है। वहीं शहर में नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले 90 हजार के पार हो गए हैं। अब मुंबई में कोरोना के कुल 90,461 मामले हैं वहीं अब तक जिनमें से 5205 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है।
राज्य में 6 हजार पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के बीच पुलिसकर्मी काफी संख्या में कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण की चपेट में छह हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी आ चुके हैं। वहीं सौ से ज्यादा पुलिसकर्मियों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है।