mynation_hindi

चापलूसों और चुगलखोरों के चक्कर में हैं मुलायम- शिवपाल

Published : Nov 23, 2018, 09:35 AM IST
चापलूसों और चुगलखोरों के चक्कर में हैं मुलायम- शिवपाल

सार

मुलायम वहां नहीं पहुंचे तो शिवपाल और उनके बेटे ने केक काट कर उनका जन्मदिन मनाया। मुलायम के नहीं आने से निराश शिवपाल ने बाद में कहा कि मुलायम चापलूसों ओर चुगलखोरों के चक्कर में हैं। उन्हें यहां आना चाहिए था हमने निमंत्रण दिया था। 

नई दिल्ली--उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन सपा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह केक काटकर मनाया। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने भी इस मौके पर मुलायम के गृह नगर सैफई में उनका जन्मदिन मनाया। 

शिवपाल ने इस मौके पर मुलायम को भी सैफई में बुलाया था लेकिन शिवपाल सिंह और उनके बेटे अंकुर मुलायम का इंतजार करते रहे गए। जब लंबे इंतजार के बाद भी मुलायम वहां नहीं पहुंचे तो शिवपाल और उनके बेटे ने केक काट कर उनका जन्मदिन मनाया।

मुलायम के नहीं आने से निराश शिवपाल ने बाद में कहा कि मुलायम चापलूसों ओर चुगलखोरों के चक्कर में हैं। उन्हें यहां आना चाहिए था हमने निमंत्रण दिया था। 

शिवपाल सिंह यादव ने बाद में वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नेता जी को उनकी पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ना चाहिए क्योंकि नेता जी का सपा में अपमान हुआ है। उनके साथ रहने के कारण मेरा भी अपमान हुआ। मेरा तो कोई झगड़ा भी नहीं था।

शिवपाल ने मुलायम सिंह यादव को सलाह देते हुए कहा कि चापलूस ओर चुगलखोरों से दूर रहें। सपा पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह लोग कहते हैं कि हम बीजेपी की बी टीम हैं लेकिन इन्होंने कभी खुद बीजेपी के खिलाफ कोई आंदोलन नहीं किया। 

मुलायम जन्मदिन के अवसर पर विराट दंगल का आयोजन भी किया गया था जो उनका का पंसदीदा खेल माना जाता है लेकिन उनके न आने से खिलाड़ियों और स्थानीय नेताओं में मायूसी भी देखने को मिली। इस अवसर पर नेताजी को देखने और सुनने के लिए काफी भीड़ भी आई हुई थी। शिवपाल सिंह यादव ने दंगल के खिलाड़ियों के बीच जाकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।


 

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण