विदेश मे नौकरी दिलाने के नाम पर सिख युवक से 9 लाख की ठगी

By Team MyNationFirst Published Sep 12, 2019, 7:10 PM IST
Highlights

अगर आपको या आपके परिवार के किसी सदस्य को कोई नौकरी के नाम विदेश भेजने का झांसा दे रहा है तो जरा होशियार हो जाइए। वरना आप लाखो गंवा कर भारी परेशानी में पड़ सकते हैं। शाहजहांपुर में ठगों ने एक युवक को इंग्लैण्ड में नौकरी दिलाने के नाम पर टूरिस्ट वीजा पर यूक्रेन भेज दिया। 
 

शाहजहांपुर। ताजा मामला यूपी के शाहजहांपुर का है जहां इंग्लैंड में नौकरी के नाम पर युवक से लाखों ठग लिए गए हैं और उसे टूरिस्ट वीजा पर यूक्रेन भेज दिया गया। युवक यूक्रेन में फंसा है जिसका परिवार भी यहां मदद की गुहार लगा रहा है ।फिलहाल पुलिस ने ठगी करने वाले 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके यूक्रेन के राजदूत से युवक की वापसी के लिए कागजी कार्रवाई शुरू कर दी है।

आंखों में आंसू और अपने यूक्रेन में फंसे अपने इकलौते बेटे के लिए तड़प रही यह मां बेहद परेशान है । दरअसल युवक की मां ने बताया कि बेटे को नौकरी के नाम पर यूके भेजने के बजाय टूरिस्ट बीजा पर उसे यूक्रेन भेज दिया गया । जहां उससे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है । थाना सिधौली के महासिर के रहने वाले अवतार सिंह से लखीमपुर के मोहम्मदी के रहने वाले कुलवीर सिंह और उसकी पत्नी सुखमीत कौर ने कहा था कि वह लोगों को विदेश में नौकरी लगवाते हैं । आरोप है कि कुलबीर सिंह और उसकी पत्नी ने अवतार सिंह के परिवार से यूके भेजने के नाम पर 9 लाख रुपए ले लिए। 

बताया जा रहा है कि ठगों ने उसे 5 मार्च 2019 को यूके भेजने की बजाय टूरिस्ट वीजा पर यूक्रेन भेज दिया। 9 लाख ठगने के बाद आरोपी ठग फरार है । जबकि यूक्रेन में फंसे अवतार सिंह से उसके परिवार का कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है । इसके बाद परिवार ने अवतार सिंह के साथ किसी अनहोनी की आशंका जाहिर की है । अब यह पूरा परिवार यूके में फंसे अपने बेटे की वापसी की गुहार लगा रहा है।

अपर पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम का कहना है परिवार की तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं । पुलिस का कहना है कि अवतार सिंह की वापसी के लिए उन्होंने यूक्रेन के दूतावास से कागजी कार्रवाई शुरू कर दी है।

विदेश भेजने के नाम पर अब तक कई लोगों के साथ धोखाधड़ी की जा चुकी है । 

click me!