फिर बढ़े देश में कोरोना के 90123 नए मामले, 1290 मौतें

By Team MyNationFirst Published Sep 16, 2020, 1:17 PM IST
Highlights

भारत में कोरोना का कोहराम मचा हुआ है और देश  में 50 लाख से ज्यादा लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं और 82 हजार से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है।  फिलहाल देश में 10 लाख एक्टिव केस हैं और 39.39 लाख कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं।

नई दिल्ली।  देश में कोरोना का कहर जारी है और देश में रोजाना कोरोना के 90 हजार से ज्यादा  मामले सामने आ रहे हैं। फिलहाल देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 लाख पार हो गई है। वहीं देश में अब तक 82 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं महाराष्ट्र में रोजाना 20 हजार के करीब मामले सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र में कोरोना रिकवरी रेट 70 फीसदी के आसपास है।

भारत में कोरोना का कोहराम मचा हुआ है और देश  में 50 लाख से ज्यादा लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं और 82 हजार से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है।  फिलहाल देश में 10 लाख एक्टिव केस हैं और 39.39 लाख कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं। फिलहाल दिल्ली में एक बार फिर कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है। जबकि महाराष्ट्र कोरोना संक्रमण के मामले देश में अव्वल बना हुआ है। राज्य में कोरोना मरीजों का रोजाना आंकड़ा 20 हजार के करीब है और पिछले 24 घंटे में 515 मरीजों ने दम तोड़ा है।

इसके अलावा महाराष्ट्र में कोरोना की रिकवरी दर 70 फीसदी के करीब है। इसके अलावा राज्य में अब तक कुल कोरोना मरीजों की संख्या 11 लाख तक पहुंच गई है। राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कोरोना संक्रमण 4263 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि 36 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या सवा दो लाख का पार हो गई है जबकि मौत का आंकड़ा 4800 से ज्यादा हो गया है। जबकि दिल्ली में कोरोना संक्रमण रिकवरी दर 90 फीसदी से घटकर 84 फीसदी तक पहुंच गई है। 

click me!