जानकारी के मुताबिक राज्य के 75 जिलों में से सोमवार को कोरोना के 97 के नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद राज्य में कोरोनोवायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 2,742 हो गई है। वहीं राज्य में कोरोना के 97 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं राज्य में कोरोना के 1,939 सक्रिय मामले हैं। राज्य के प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य, अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि राज्य में 2,742 कोरोना के मामले हैं और इसमें से 758 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 43लोगों की मौत कोरोना से हुई है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण जारी है। राज्य में अब तक कुल 2,742 मामले दर्ज किए जा सके हैं और वहीं राज्य में 758 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं अभी तक राज्य में 43 लोगों की मौत हो गई है। वहीं जानकारी के मुताबिक सोमवार को ही राज्य में कोरोना के 97 नए मामले सामने आए हैं।
जानकारी के मुताबिक राज्य के 75 जिलों में से सोमवार को कोरोना के 97 के नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद राज्य में कोरोनोवायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 2,742 हो गई है। वहीं राज्य में कोरोना के 97 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं राज्य में कोरोना के 1,939 सक्रिय मामले हैं। राज्य के प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य, अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि राज्य में 2,742 कोरोना के मामले हैं और इसमें से 758 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 43लोगों की मौत कोरोना से हुई है।
राज्य में सबसे ज्यादा 14 मौतें आगरा में हुई हैं। वहीं मुरादाबाद में सात, मेरठ में छह, कानपुर में चार, फिरोजाबाद में दो और वाराणसी, अलीगढ़, मथुरा, श्रावस्ती, गाजियाबाद, अमरोहा, बरेली, बस्ती, बुलंदशहर और लखनऊ में एक-एक की मौत कोरोना से हुई है। रविवार को ही राज्य में परीक्षण के लिए 3,328 नमूने भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि 2,024 लोगों क्वारंटिन किया गया है।
जमात के लोगों के खिलाफ होगी कार्यवाही
वहीं कल ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य में कोरोना फैलाने वालों में तब्लीगी जमात के लोगों की अहम भूमिका है और राज्य में कुल मामलों से पचास फीसदी मामले जमात से जुड़े हुए हैं। जमात के लोगों ने अपराध किया है और ये माफ नहीं किया जाएगा। क्योंकि संक्रमण को छिपाना अपराध है। अगर जमात के लोग खुद आकर सरकार और प्रशासन को बताते तो ये अपराध नहीं होता लेकिन वह घरों और मस्जिदों में छिपे और बाजारों में घूमते रहे और उन्होंने कोरोना का संक्रमण जगह-जगह फैलाया।