राज्य में आज करीब 40 दिन बाद शराब की दुकानें खुली हैं। माना ज्यादा है कि शराब के शौकीनों को आने वाले दिनों में शराब के लिए इंतजार करना होगा। क्योंकि राज्य की ज्यादातर दुकानों में शराब खत्म हो चुकी है और दुकानदारों को नया स्टॉक लेना है और पुराना स्टॉक खरीदना है। लेकिन बाहर से वाहनों के आगमन पर प्रतिबंध है। लिहाजा शराब खत्म होने के बाद दुकानों में नया स्टॉक आने में करीब 15 दिन का समय लगेगा।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन-3 में शराब की अनुमति देकर राजस्व अर्जित करने में नया मुकाम बनाया है। राज्य सरकार को एक ही दिन में 100 करोड़ से ज्यादा शराब का राजस्व मिलने का अनुमान है। माना जा रहा है कि राज्य की ज्यादातर शराब की दुकानों में से शराब का स्टॉक खत्म हो गया है।
राज्य में अर्थव्यवस्था को धीरे-धीरे रफ्तार देने के लिए लॉकडाउन-3 में शराब की दुकानों को खोलनी की अनुमति दी गई। राज्य में सुबह से ही दुकानों के बाहर लंबी-लंबी कतारें देखने को मिलीं। चाहे लखनऊ हो या फिर कानपुर या फिर पश्चिमी उत्तर प्रदेश सभी जिलों में शराब की कतारें लंबी लगी रही। हालांकि राज्य सरकार ने कहा था कि राज्य में एक व्यक्ति अधिकतम डेढ़ लीटर शराब की ही खरीद सकेगा। माना जा रहा है कि आज ही राज्य की 26 हजार दुकानों से राज्य सरकार को करीब 100 करोड़ रुपए का राजस्व मिलने का अनुमान है।
राज्य में आज करीब 40 दिन बाद शराब की दुकानें खुली हैं। माना ज्यादा है कि शराब के शौकीनों को आने वाले दिनों में शराब के लिए इंतजार करना होगा। क्योंकि राज्य की ज्यादातर दुकानों में शराब खत्म हो चुकी है और दुकानदारों को नया स्टॉक लेना है और पुराना स्टॉक खरीदना है। लेकिन बाहर से वाहनों के आगमन पर प्रतिबंध है। लिहाजा शराब खत्म होने के बाद दुकानों में नया स्टॉक आने में करीब 15 दिन का समय लगेगा। लिहाजा ऐसे में लोगों ने ज्यादा शराब खरीदने की कोशिश की है।
जानकारी के मुताबिक राज्य में कई जगह पर सामाजिक दूरी की धज्जियां भी उड़ी। उधर आज राज्य के प्रमुख सचिव (आबकारी) संजय भुसरेड्डी ने अफसरों के साथ लखनऊ में कई शराब की दुकानों का निरीक्षण किया। भुसरेडडी ने बताया कि राज्य की करीब 26 हजार शराब की दुकानें खोलने के आदेश दे दिए गए हैं।