कोरोना का कहर रोकने के लिए हर जिले में बनेगा चेकअप सेंटर

By Team MyNationFirst Published Mar 5, 2020, 6:00 AM IST
Highlights

हालांकि विभिन्न राज्यों में इस वायरस के असर को रोकने के लिए तरह तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। लेकिन चेपअप सेंटर बन जाने के बाद इस प्रभाव को रोकने में मदद मिलेगी। कल ही प्रधानमंत्री ने केन्द्रीय स्वास्थ्य विभाग के कोरोना को लेकर अहम बैठक की थी। जिसके बाद कई तरह के जरूरी  कदम उठाने के आदेश दिए।

नई दिल्ली। देश में कोरोना् का कहर रोकने के लिए केन्द्र सरकार ने सभी जिलों में चेकअप सेंटर बनाने का आदेश दिया है। हालांकि अभी तक कोरोना के कारण देश में किसी भी रोगी की मौत नहीं हुई है। लेकिन रोगियों की बढ़ी संख्या को देखते हुए केन्द्र सरकार ने इसके लिए फैसला लिया है।

हालांकि विभिन्न राज्यों में इस वायरस के असर को रोकने के लिए तरह तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। लेकिन चेपअप सेंटर बन जाने के बाद इस प्रभाव को रोकने में मदद मिलेगी। कल ही प्रधानमंत्री ने केन्द्रीय स्वास्थ्य विभाग के कोरोना को लेकर अहम बैठक की थी। जिसके बाद कई तरह के जरूरी  कदम उठाने के आदेश दिए। अभी तक देशभर में कोरोना वायरस से प्रभावित रोगियों की संख्या 28 तक पहुंच गई है। इसमें से ज्यादा रोगी विदेशी पर्यटकों के संपर्क में संक्रमित हुई हैं।

हालांकि इन रोगियों की पहचान कर इन रोगियों को विभिन्न अस्पतालों में रखा गया है। साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय  ने एडवाइजरी जारी की है। देश में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे हैं। लिहाजा इसके प्रभाव को देखते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय जिला स्तर पर सुविधाएं मुहैया कराने का आदेश दिया है। फिलहाल केन्द्र सरकार ने विभिन्न विभागों से कॉन्फ्रेंस और इंटरनेशनल मीटिंग से परहेज करने को कहा है। वहीं केन्द्र सरकार ने कई देशों के वीजा को भी रद्द कर दिया है। इसके लिए केन्द्र सरकार ने एडवाइजरी जारी की है कि लोग ज्यादा लोगों के संपर्क में न आए।

पीएम ने रद्द किया होली मिलन कार्यक्रम

प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस के कारण होली मिलन कार्यक्रम को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति भवन में होने वाले होली मिलन कार्यक्रम को भी रद्द कर दिया है। वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी होली पर होने वाले कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है। पीएम मोदी के ऐलान के बाद कैबिनेट मंत्रियों और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी होली मिलन कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है और लोगों से भी ज्यादा एक जगह पर एकत्रित न होने की गुजारिश की है।
 

click me!