सिगरेट की एक चिंगारी ने ले ली 62 लोगों की जान, जानें क्या है मामला

By Team MyNation  |  First Published Aug 11, 2019, 10:50 AM IST

जानकारी के मुताबिक तेल का टैंकर सड़क में पलट गया और उसमें से तेल रिसने लगा तो स्थानीय लोगों ने उससे तेल लेने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे थे। सभी लोग टैंकर के चारों ओर खड़े थे।

नई दिल्ली। एक सिगरेट की चिंगारी ने 62 लोगों को मौत की नींद सुला दिया। जबकि कई लोग घायल हैं और जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। ये घटना पूर्वी अफ्रीका देश तंजानिया के पूर्वी हिस्से में हुई जहां एक तेल का टैंकर सड़क में पलट गया था और लोग तेल लेने के लिए एकत्रित हो गए।

जिसके बाद सिगरेट पी रहे एक व्यक्ति की सिगरेट की चिंगाई फैले हुए तेल में गिर गई और तेल टैंकर में विस्फोट हो गया और इसमें कम से कम 62 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हैं।

जानकारी के मुताबिक तेल का टैंकर सड़क में पलट गया और उसमें से तेल रिसने लगा तो स्थानीय लोगों ने उससे तेल लेने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे थे। सभी लोग टैंकर के चारों ओर खड़े थे। लेकिन टैंकर के पास ही एक व्यक्ति सिगरेट पी रहा था।

हालांकि लोगों ने उससे मना किया। तभी सिगरेट की एक चिंगारी तेल पर पड़ी और टैंक से तेल ले लोग उसके चपेट में आ गए और टैंकर में बड़ा का विस्फोट हो गया। जिसकी चपेट में आने से 62 लोगों की की मौत हो गई है और खई लोग अस्पताल में घायल अवस्था में हैं।

ये घटना तंजानिया के मोरोगोरो शहर में हुई है। यहां क्षेत्रीय पुलिस आयुक्त स्टीवन कबवे ने बताया कि घायल हुए कई लोग विस्फोट में बुरी तरह से झुलसे हुए हैं और जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। असल में तंजानिया में तेल लूटने की घटनाएं आम बात है।

यहां पर लोग तेल के टैंकरों से तेल लूटते हैं और फिर उसे बाजार में बेचते हैं। फिलहाल तंजानिया सरकार के प्रवक्ता हसन अब्बासी ने ट्विटर पर कहा कि हम मृतकों के परिवारों, रिश्तेदारों और दोस्तों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। ये घटना तंजानिया के आर्थिक केंद्र माने जाने वाले दार-एस-सलाम से करीब 200 किलोमीटर दूर हुई है।

click me!