राजस्थान के भरतपुर में एक लड़के के रोज-रोज पीछा करने से तंग आकर लड़की लडकें को सरेआम सबक सिखा दिया।
राजस्थान के भरतपुर में एक लड़के के रोज-रोज पीछा करने से तंग आकर लड़की लडकें को सरेआम सबक सिखा दिया। दरअसल लड़की रोज सुबह टहलने के लिये जाती थी लो लड़का उसका पीछा करता था। इससे परेशान होकर लड़की ने बेसबॉल और बल्ले से जमकर धुलाई कर दी। घटना के बारे में पूछे जाने पर भरतपुर के एसपी अनिल टैंक ने कहा कि लड़की ने कोई शिकायत नहीं मिली इस लिये पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।