mynation_hindi

राजस्थान में मनचले की धुनाई

 
Published : Jul 16, 2018, 01:25 PM IST

राजस्थान के भरतपुर में एक लड़के के रोज-रोज पीछा करने से तंग आकर लड़की लडकें को सरेआम सबक सिखा दिया।

राजस्थान के भरतपुर में एक लड़के के रोज-रोज पीछा करने से तंग आकर लड़की लडकें को सरेआम सबक सिखा दिया। दरअसल लड़की रोज सुबह टहलने के लिये जाती थी लो लड़का उसका पीछा करता था। इससे परेशान होकर लड़की ने बेसबॉल और बल्ले से जमकर धुलाई कर दी। घटना के बारे में पूछे जाने पर भरतपुर के एसपी अनिल टैंक ने कहा कि लड़की ने कोई शिकायत नहीं मिली इस लिये पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
 

03:36लॉकडाउन के दौरान खुली शराब की दुकानों पर दिल्ली सरकार ने लगाया एक अनोखा टैक्स03:37विदेशों में फंसे भारतीयों की लिए खुशखबरी, जल्द वापस लाया जाएगा उनको भारत03:16आरबीआई ने की बैठक, एक बार फिर बढ़ेगी ईएमआई देने की डेडलाइन?03:49जान के साथ-साथ अब कोरोना के चलते नौकरियों पर भी मंडराया खतरा03:10इरफान के बाद ऋषि कपूर भी छोड़ गए दुनिया का साथ03:46बॉलीवुड ही नहीं, समाज में एक अकेलापन छोड़ गए इरफान03:41क्या इस बार भी एक बार फिर बढ़ेगा लॉकडाउन, या 3 मई को मिलेगी राहत?03:39पीएम मोदी संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कुछ राज्यों ने कहा बढ़ाया जाए लॉकडाउन04:03कोरोना के चलते उत्तर भारत में 20 साल के सबसे कम स्तर पर पहुंचा प्रदूषण03:01पालघर मॉब लिंचिंग में 110 लोग गिरफ्तार, सीएम ठाकरे ने कहा होगी कठोर कार्रवाई