mynation_hindi

मंदिर से चोरी की गई मूर्ति माफीनामा के साथ चोर कर गया वापिस

dhananjay Rai |  
Published : Jan 11, 2019, 01:34 PM IST

इसी बीच एक ऐसा वाक्य हुआ जिसे देख कर लोग हैरत में पड़ गए क्योंकि चोरी गई महावीर स्वामी की मूर्ती वापिस मंदिर में पहुच गई। लोगों ने देखा कि कोई चोरी की गई मूर्ति को गेट के सामने बोरी में रखकर चला गया र उसमें एक चिट्ठी भी डाल गया जिसमें आरोपी ने सभी से माफी मांगी थी। 
 

नरसिंहपुर--चोरी के बाद कोई चोर सामान वापस दे जाए या सामान वापस रख जाए ऐसा आमतौर पर सोचा भी नहीं जाता है। लेकिन मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में एक ऐसा मंदिर है जहां रखी भगवान की मूर्ती चुराने ले जाने के बाद चोर खुद ही मंदिर में मूर्ति रख कर चला गया। इतना ही नहीं चोर ने मूर्ति रखने के बाद वहां पर एक कागज पर माफीनामा लिखकर छोड़ गए।  घटना नरसिंहपुर के खमरिया गांव की है जहां दो दिन पहले गांव के दिगम्बर जैन मंदिर से मूर्ति चोरी हो गई थी। जिसकी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई गई थी और पुलिस पूरी सक्रियता से चोरी की हुई मूर्ति की तलाश में जुटी थी पर कोई सफलता हाथ नहीं लगी। इसी बीच एक ऐसा वाक्य हुआ जिसे देख कर लोग हैरत में पड़ गए क्योंकि चोरी गई महावीर स्वामी की मूर्ती वापिस मंदिर में पहुच गई। लोगों ने देखा कि कोई चोरी की गई मूर्ति को गेट के सामने बोरी में रखकर चला गया र उसमें एक चिट्ठी भी डाल गया जिसमें आरोपी ने सभी से माफी मांगी थी। 
 

03:36लॉकडाउन के दौरान खुली शराब की दुकानों पर दिल्ली सरकार ने लगाया एक अनोखा टैक्स03:37विदेशों में फंसे भारतीयों की लिए खुशखबरी, जल्द वापस लाया जाएगा उनको भारत03:16आरबीआई ने की बैठक, एक बार फिर बढ़ेगी ईएमआई देने की डेडलाइन?03:49जान के साथ-साथ अब कोरोना के चलते नौकरियों पर भी मंडराया खतरा03:10इरफान के बाद ऋषि कपूर भी छोड़ गए दुनिया का साथ03:46बॉलीवुड ही नहीं, समाज में एक अकेलापन छोड़ गए इरफान03:41क्या इस बार भी एक बार फिर बढ़ेगा लॉकडाउन, या 3 मई को मिलेगी राहत?03:39पीएम मोदी संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कुछ राज्यों ने कहा बढ़ाया जाए लॉकडाउन04:03कोरोना के चलते उत्तर भारत में 20 साल के सबसे कम स्तर पर पहुंचा प्रदूषण03:01पालघर मॉब लिंचिंग में 110 लोग गिरफ्तार, सीएम ठाकरे ने कहा होगी कठोर कार्रवाई