मंदिर से चोरी की गई मूर्ति माफीनामा के साथ चोर कर गया वापिस

Jan 11, 2019, 1:34 PM IST

नरसिंहपुर--चोरी के बाद कोई चोर सामान वापस दे जाए या सामान वापस रख जाए ऐसा आमतौर पर सोचा भी नहीं जाता है। लेकिन मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में एक ऐसा मंदिर है जहां रखी भगवान की मूर्ती चुराने ले जाने के बाद चोर खुद ही मंदिर में मूर्ति रख कर चला गया। इतना ही नहीं चोर ने मूर्ति रखने के बाद वहां पर एक कागज पर माफीनामा लिखकर छोड़ गए।  घटना नरसिंहपुर के खमरिया गांव की है जहां दो दिन पहले गांव के दिगम्बर जैन मंदिर से मूर्ति चोरी हो गई थी। जिसकी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई गई थी और पुलिस पूरी सक्रियता से चोरी की हुई मूर्ति की तलाश में जुटी थी पर कोई सफलता हाथ नहीं लगी। इसी बीच एक ऐसा वाक्य हुआ जिसे देख कर लोग हैरत में पड़ गए क्योंकि चोरी गई महावीर स्वामी की मूर्ती वापिस मंदिर में पहुच गई। लोगों ने देखा कि कोई चोरी की गई मूर्ति को गेट के सामने बोरी में रखकर चला गया र उसमें एक चिट्ठी भी डाल गया जिसमें आरोपी ने सभी से माफी मांगी थी।