mynation_hindi

वीडियो बनाकर डिप्टी जेलर को ब्लैकमेल करने की साजिश, युवती ने लगाया दुष्कर्म का आरोप

Published : Jul 28, 2019, 05:28 PM ISTUpdated : Jul 28, 2019, 05:32 PM IST
वीडियो बनाकर डिप्टी जेलर को ब्लैकमेल करने की साजिश, युवती ने लगाया दुष्कर्म का आरोप

सार

उत्तर प्रदेश के झांसी में एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसे पहले जबरन बीयर पिलाई गई। जिसके बाद फिर दोस्तों के साथ मिलकर डिप्टी जेलर ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसमें एक शख्स की भूमिका संदिग्ध लग रही है जिसने महिला को डिप्टी जेलर से मिलवाया था। उसने शायद ब्लैकमेल करने के लिए यह साजिश रची। बाद में वीडियो भी वायरल कर दिया।   

झांसी. नवाबाद थाने में एक युवती ने टीकमगढ़ के डिप्टी जेलर छोटेलाल प्रजापति समेत तीन लोगों के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है। युवती का आरोप है कि 29 मई को तीनों लोग उसके घर आए और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ बलात्कार किया। साथ ही एक आरोपी ने डिप्टी जेलर के साथ उसका वीडियो बनाने के बाद उसे वायरल भी कर दिया। 

युवती ने बताया कि वह शिवाजी नगर क्षेत्र किराए के मकान में रहती है। कुछ महीने पहले उसका निवाड़ी निवासी रवि तिवारी से संपर्क हो गया था। परिचय के नाते उसका घर आना जाना हो गया। 29 मई 2019 को रवि टीकमगढ़ में तैनात डिप्टी जेलर छोटेलाल प्रजापति व निवाड़ी में ही रहने वाले भूपेंद्र वकील के साथ उनके घर आया। 

आरोप लगाया कि डिप्टी जेलर ने रवि तिवारी को शराब मंगाने के लिए रूपए दिए और साथ में उसके लिए कोल्डड्रिंक मंगाई।

कोल्डड्रिंक पीने के बाद उसे होश नहीं रहा। इसके बाद तीनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। कुछ दिन पहले रवि तिवारी महिला के घर आया और उससे कहा कि उसने डिप्टी जेलर के साथ उसका जो वीडियो बनाया है, उसकी आड़ में वह डिप्टी जेलर को ब्लैकमेल कर रुपए मांगे। ऐसा नहीं करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। चार दिन पहले रवि ने उसे बताया कि वीडियो वायरल हो गया है। पुलिस ने उक्त तीनों के खिलाफ धारा 376 डी व 67 आईटी एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार द्विवेदी ने बताया कि डिप्टी जेलर अभी टीकमगढ़ में तैनात है। जांच शुरू कर दी गई है।


 

PREV

Latest Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
गर्भवती होते हुए भी क्रैक किया UPSC! पद्मिनी सेहरावत के UPSC सफर की कहानी जो आपको भी करेगी प्रेरित