50 हजार का ईनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में हुआ ढेर

By Team MyNationFirst Published Jul 28, 2019, 5:05 PM IST
Highlights

उत्तर प्रदेश पुलिस को यूपी के बागपत में बड़ी सफलता मिली है। यहां पुलिस ने 50 हजार रुपए के एक ईनामी बदमाश को ढेर कर दिया है। उसके साथ मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी गंभीर रुप से घायल भी हुए हैं। 
 

बागपत. पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी है। दोघट में आमने सामने की मुठभेड़ में पचास हज़ार के इनामी बदमाश की मौत का मामला सामने आया है। देर रात बागपत में हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान छपरौली थाना प्रभारी चितवन सिंह सहित दो पुलिसकर्मी गोली लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गए है। वही मुठभेड़ के दौरान मारे गए बदमाश का नाम सन्नी है, जोकि सिनौली गॉव का रहने वाला बताया गया है। सन्नी शामली जनपद में हुई हत्या का आरोपी था जो काफी समय से फरार चल रहा था और सन्नी पर पचास हज़ार रुपये का इनाम भी घोषित था। 

देर रात्रि दोघट पुलिस को सूचना मिली कि टिकरी गांव के जंगलों में कुछ बदमाश एक ट्यूबवेल पर शराब पी रहे हैं। सूचना पर छपरौली पुलिस और दोघट और रमाला पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया लेकिन बदमाशो ने पुलिस को देखते ही पुलिसपार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशो द्वारा चलाई गई गोली से छपरौली थाना प्रभारी चितवन सिंह और एक पुलिसकर्मी राहुल गोली लगने से घायल हो गए वही पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को दो गोलियां लगी और अस्पताल ले जाते समय उसकी मृत्यु ही गयी। मारे गए बदमाश की शिनाख्त सिलाना निवासी सन्नी के रूप में हुई। सन्नी पर पड़ोसी जिले शामली से पचास हज़ार रुपये का इनाम घोषित था जो काफी समय से फरार चल रहा था। वही पुलिस बाकी बदमाशो की तलाश में जंगलों में देर रात्रि तक काम्बिंग करती रही ।

click me!