बेटी-दामाद को फंसाने के लिए महिला ने रच डाली अपने ही गैंगरेप की साजिश

Published : Aug 03, 2019, 09:46 PM IST
बेटी-दामाद को फंसाने के लिए महिला ने रच डाली अपने ही  गैंगरेप की साजिश

सार

कथित जातीय अहंकार के लिए कोई इंसान कितना ज्यादा गिर सकता है इसकी मिसाल है यह घटना। जिसमें एक महिला अपने बेटी के दूसरी जाति में शादी कर लेने से इतनी नाराज होती है कि अपने ही गैंगरेप की साजिश रच डालती है।   

बुलंदशहर: यहां पर  माँ ने अपनी ही बेटी को फंसाने के लिए अपने ही गैंगरेप की घिनोनी साजिश अपने पति के साथ मिलकर रच डाली। इस साजिश का जब खुलासा हुआ तो पुलिस भी सकते में रह गयी । पुलिस ने गैंगरेप की शिकार पीड़िता मां को उसके पति सहित गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब लूटपाट के दौरान फर्जी गैंगरेप का मामला दर्ज कराने वाले पति और उसकी पीड़ित पति को जेल भेज रही है।

यह घटना बुलंदशहर की स्याना कोतवाली क्षेत्र की है। जहां एक दंपति अपनी ही बेटी को जेल भिजवाने के लिए अपने ही घर में लूटपाट के दौरान गैंगरेप की साजिश रची। 

दरअसल 2 दिन पूर्व बुलंदशहर की स्याना कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले दंपति ने आरोप लगाया कि उनके घर कुछ बदमाश घुस आए थे आरोप है कि बदमाशों ने घर के अंदर लूटपाट के दौरान गृह स्वामिनी के साथ गैंगरेप की वारदात को भी अंजाम दे डाला और हजारों का सामान लूट कर फरार हो गए मगर जब पुलिस ने पीड़िता और उसके पति को हिरासत में ले सकती से पूछताछ की तो फर्जी लूट और गैंगरेप की वारदात का खुलासा हो गया खुलासा भी ऐसा कि जिसे सुनकर हर कोई सन्न रह जाए

इस साजिश की वजह यह है  कि गैंगरेप की कथित पीड़िता की पुत्री गैर जातीय प्रेमी के साथ फरार हो गई थी सिर्फ इसीलिए मां बाप ने अपनी बेटी को जेल भिजवाने के लिए फर्जी लूट में गैंगरेप की साजिश को अंजाम दे डाला था पुलिस की मानें तो पीड़ित महिला के मेडिकल रिपोर्ट में भी गैंगरेप की पुष्टि नहीं हुई थी फर्जी मामला दर्ज कराने के आरोपी पति पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है।

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली