डोडा में सुरक्षा बलों और आतंकियों में मुठभेड़ में एक जवान शहीद, जारी है मुठभेड़

By Team MyNation  |  First Published May 17, 2020, 12:45 PM IST

पुलिस प्रवक्ता और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मनोज शीरी ने कहा कि अभी मुठभेड़ जारी है और ये रात से शुरू हुई थी। जिसमें एक जवान शहीद हो गया है जबकि सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। पिछले कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में तेजी आई है और सुरक्षा बलों ने कई आतंकियों को मार गिराया है।

श्रीनगर। जम्मू और कश्मीर के डोडा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है।  बताया जा रहा है कि यहां पर दो से ज्यादा आंतकी छिपे हैं और मुठभेड़ जारी है। आतंकियों की गोली से एक जवान के शहीद होने की खबर  है। वहीं मुठभेड़ में एक आतंकी भी मारा गया है और आतंकवादी की पहचान औकाफ के रूप में हुई है जो मारे गए हारून अब्बास वानी का सहयोगी है।

पुलिस प्रवक्ता और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मनोज शीरी ने कहा कि अभी मुठभेड़ जारी है और ये रात से शुरू हुई थी। जिसमें एक जवान शहीद हो गया है जबकि सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। पिछले कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में तेजी आई है और सुरक्षा बलों ने कई आतंकियों को मार गिराया है।  

जम्मू के डोडा, किश्तवाड़ और रामबन जिले में आतंकी घटनाओं में इजाफा हुआ है। हिजबुल मुजाहिदीन के प्रमुख रियाज नाइकू के कश्मीर में मारे जाने के एक दिन बाद सुरक्षा बलों ने डोडा जिले में लश्कर के ओवरग्राउंड वर्कर को गिरफ्तार किया। उसकी पहचान स्वंडा गांव के सेराज दीन के बेटे 22 वर्षीय रकीब आलम के रूप में हुई। वहीं सुरक्षा बलों ने 17 अप्रैल को हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा है।  राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार को हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) के आतंकवादियों के छह लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की।

सुरक्षा बलों ने अप्रैल महीने तक राज्य में 48 आतंकियों का खात्मा किया है। हालांकि पाकिस्तान की लगतार सीमा पर सीज फायर का उल्लंघन कर रहा है। ताकि आतंकियों को भारतीय सीमा में घुसपैठ करा सके। इसी बीच पाकिस्तान ने रविवार की सुबह पुंछ जिले के मालती और दिगवार इलाकों में संघर्ष विराम का उल्लंघन कर भारतीय सीमा में फायरिंग की।  हालांकि भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

click me!