आम आदमी पार्टी ने देर रात तीसरी लिस्ट जारी कर 16 उम्मीदवार मैदान में उतारे। पूर्व में जारी दो लिस्ट में 44 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया था। पर उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी होने के ठीक पहले अरविंद केजरीवाल टेंशन में आ गए हैं!
झालावाड़। आम आदमी पार्टी ने देर रात तीसरी लिस्ट जारी कर 16 उम्मीदवार मैदान में उतारे। पूर्व में जारी दो लिस्ट में 44 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया था। पर उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी होने के ठीक पहले अरविंद केजरीवाल टेंशन में आ गए हैं! हैदराबाद पुलिस उनकी पार्टी के एक उम्मीदवार को राजस्थान से उठा ले गई। पूछताछ के बाद उसे अरेस्ट करने की तैयारी है। इधर, आज से राजस्थान में नामांकन प्रक्रिया शुरु हो गई है। ऐसे में यदि प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल नहीं कर सका तो क्या होगा?
क्या है मामला?
दरअसल, राजस्थान के झालावाड़ जिले की खानपुर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने ज्वैलर दीपेश सोनी को टिकट दिया है। पार्टी की तरफ से उम्मीदवारों की जारी दूसरी लिस्ट में सोनी का नाम था। पर पांच दिन पहले एक अनहोनी हो गई। अचानक दीपेश सोनी लापता हो गए। घर नहीं पहुंचे तो परिवार ने तलाश के बाद पनवाड़ पुलिस स्टेशन में मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई।
हैदराबाद में मिली दीपेश की लोकेशन
जानकारी के अनुसार, दीपेश सोनी की लोकेशन हैदराबाद में मिली है। पता चला है कि सोनी हैदराबाद की बशीरपुर थाना पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस वहां पहुंची तो जानकारी मिली कि दीपेश को एक फ्रॉड के मामले में दबोचा गया है। उसने हैदराबाद के एक ज्वैलर को नकली गोल्ड ज्वेलरी बेची थी। ज्वैलरी गलाने पर पता चला कि अंदर तांबा भरा हुआ है। इस प्रकरण में पुलिस काफी समय से दीपेश को तलाश रही थी।