हैदराबाद विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी की जीत

By PTI BhashaFirst Published Oct 7, 2018, 1:19 PM IST
Highlights

हैदराबाद विश्वविद्यालय (यूओएच) में हुए छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने आठ साल बाद शीर्ष छह पदों पर जीत हासिल की है।

हैदराबाद---हैदराबाद विश्वविद्यालय (यूओएच) में हुए छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने आठ साल बाद शीर्ष छह पदों पर जीत हासिल की है।

एबीवीपी ने अदर बैकवार्ड क्लासेज फेडरेशन (ओबीसीएफ) और सेवालाल विद्यार्थी दल (एसएलवीडी) के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। उसने 5 अक्टूबर को हुए छात्र संघ के चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव, सांस्कृतिक सचिव और खेल सचिव समेत सभी 6 पदों पर जीत हासिल की।

यूओएच ने शनिवार को नतीजों की घोषणा की। यूओएच को हैदराबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय (एचसीयू) के नाम से भी जाना जाता है।

 

Visuals of celebrations from University of Hyderabad (UoH) after Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad (ABVP) won all seats in University of Hyderabad Students’ Union Election yesterday. pic.twitter.com/SQEpRJTuUm

— ANI (@ANI)

छात्र संघ चुनाव में स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई), एबीवीपी-ओबीसीएफ-एसएलवीडी और आंबेडकर स्टूडेंट्स एसोसिएशन के प्रतिनिधित्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक अलायंस, बहुजन स्टूडेंट्स फ्रंट, दलित स्टूडेंट्स यूनियन और नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली।

यूओएच की एक विज्ञप्ति के अनुसार 3,900 से अधिक छात्रों ने चुनाव में हिस्सा लिया था। तेलंगाना एबीवीपी सदस्य सुशील ने कहा, ‘‘आठ साल के अंतराल के बाद एबीवीपी ने यूओएच में छात्र संघ चुनाव जीता है।’’ 

एबीवीपी-ओबीसीएफ-एसएलवीडी की ओर से पीएचडी छात्र आरती नागपाल ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की, जबकि उपाध्यक्ष पद पर अमित कुमार जीते। धीरज संजोगी महासचिव के पद के लिये और प्रवीण कुमार संयुक्त सचिव पद के लिये चुने गये।

अरविंद एस कुमार ने सांस्कृतिक सचिव के पद पर और निखिल राज के ने खेल सचिव के पद पर जीत हासिल की।
 

click me!