mynation_hindi

बंगाल में पीएम की रैली के दौरान हुए हादसे का वीडियो आया सामने

 
Published : Jul 16, 2018, 05:01 PM IST

बंगाल के मिदनापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान टेंट का हिस्सा गिर जाने से अफरा-तफरी मच गई। रैली में बीजेपी के 15 कार्यकर्ताओं के घायल होने की खबर है। रैली खत्म होने के बाद पीएम ने अस्पताल जाकर घायलों का हाल चाल जाना।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बंगाल के मिदनापुर में एक किसान रैली को संबोधित करने पहुंचे थे जहां उन्होंने राज्य सरकार को निशाने पर लिया। पीएम मोदी ने ममता सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बंगाल में भ्रष्टाचार की जड़ें गहरी हुई हैं और राज्य में राजनैतिक हिंसा चरम पर है।
किसान कल्याण रैली में पीएम ने हाल ही में खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने के केंद्र के फैसले का जिक्र किया। केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की 29 जून को पुरुलिया जिले में हुई जनसभा के महज 15 दिन बाद ही मिदनापुर में प्रधानमंत्री की यह रैली हुई।

03:36लॉकडाउन के दौरान खुली शराब की दुकानों पर दिल्ली सरकार ने लगाया एक अनोखा टैक्स03:37विदेशों में फंसे भारतीयों की लिए खुशखबरी, जल्द वापस लाया जाएगा उनको भारत03:16आरबीआई ने की बैठक, एक बार फिर बढ़ेगी ईएमआई देने की डेडलाइन?03:49जान के साथ-साथ अब कोरोना के चलते नौकरियों पर भी मंडराया खतरा03:10इरफान के बाद ऋषि कपूर भी छोड़ गए दुनिया का साथ03:46बॉलीवुड ही नहीं, समाज में एक अकेलापन छोड़ गए इरफान03:41क्या इस बार भी एक बार फिर बढ़ेगा लॉकडाउन, या 3 मई को मिलेगी राहत?03:39पीएम मोदी संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कुछ राज्यों ने कहा बढ़ाया जाए लॉकडाउन04:03कोरोना के चलते उत्तर भारत में 20 साल के सबसे कम स्तर पर पहुंचा प्रदूषण03:01पालघर मॉब लिंचिंग में 110 लोग गिरफ्तार, सीएम ठाकरे ने कहा होगी कठोर कार्रवाई